साइबर ठगों के बुने जाल में बुरे फंसे पटना के युवक, पार्ट टाइम जॉब से मोटी रकम कमाने की लालच में लुटाए 25 लाख
घर बैठे पार्ट टाइम जाब करने का ऑफर देकर शातिर साइबर अपराधियों ने पटना के दो युवकों से 25 लाख ठग लिए। मंगलवार को दोनों थानों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी के अनुसार दोनों मामले में पीड़ित को टास्क पूरा करने और मुनाफे के चक्कर में फंसाकर बैंक खाते से 25 लाख रुपये की निकासी कर ली। ठगी का एहसास होने पर थाने में मामला दर्ज कराया।
By Ashish ShuklaEdited By: Mohit TripathiUpdated: Thu, 10 Aug 2023 01:41 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना: घर बैठे पार्ट टाइम जाब करने का ऑफर देकर शातिर साइबर अपराधियों ने पटना के राजीव नगर और बुद्ध कॉलोनी थाना क्षेत्र में रहने वाले दो लोगों से करीब 25 लाख रुपये ठग लिए। मंगलवार को दोनों थानों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्राथमिकी के अनुसार, दोनों मामलों में पीड़ित को टास्क पूरा करने और मुनाफे के चक्कर में फंसाकर बैंक खाते से 25 लाख रुपये की निकासी कर ली। ठगी का एहसास होने पर थाने में मामला दर्ज कराया।
राजीव नगर के सौरभ कुमार ने बताई ठगी की पूरी कहानी
मिली जानकारी के अनुसार, राजीव नगर निवासी सौरभ कुमार के वाट्सएप और टेलीग्राम द्वारा वर्क फ्राम होम के नाम पर मैसेज आया था। साइबर ठग ने झांसा दिया कि 11 हजार निवेश करेंगे तो एक से तीन हजार रुपये प्रतिदिन कमा सकते हैं। इसके लिए एक वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया गया। 10 जून से यह सिलसिला शुरू हुआ।सौरभ ने पहली बार 11 हजार रुपये उस वेबसाइट के जरिए बने वॉलेट में डाला। इसके बाद 21 हजार डालने को बोला गया और 51 हजार वापस किया। 12 जून को 11 हजार वॉलेट में डालने को कहा गया।इस तरह 28 जुलाई तक उन्होंने 19 लाख जमा कर दिया। साइबर ठग की तरफ से कहा गया कि आपका 44 लाख रुपया हो गया है। जब 22 लाख फिर से जमा करने को कहा तो संदेह हुआ कि ठगी का शिकार हो गए।
बुद्धा कॉलोनी के प्रभास चंद्र साथ भी ऐसी ही ठगी
पटना के बुद्धा कॉलोनी निवासी प्रभास चंद्र के साथ भी ऐसा हुआ। इंस्ट्राग्राम एप पर एक आइडी के जरिए पार्ट टाइम जाब, जिसमें आधा घंटा काम करने पर प्रतिदिन 4 से 5 हजार रुपये कमाने का झांसा दिया गया।
उनके मोबाइल नंबर से एकाउंट बनाया गया और वेबसाइट का लिंक भेजते हुए मैसेज किया गया कि वेबसाइट पर जाकर अपना एकाउंट लाग-इन कर रेटिंग का काम शुरू कीजिए।लॉग-इन किए और एकाउंट में बोनस के रूप में दस हजार जमा थे। प्रभास ने रेटिंग का काम शुरू किया और शुरू में एक हजार कमाये। इसे इंस्ट्राग्राम एप पर ही एक कस्टमर सर्विस की सहायता से रकम एकाउंट में ट्रांसफर भी की गई। उन्हें बताया गया कि आप रेटिंग कर लाखों कमा सकते हैं।
यहां से वह शातिर के जाल में फंसते चले गए। शुरू में फायदा होते देख रेटिंग खरीदने और निवेश करने का सिलसिला चलता रहा। 5 अगस्त को उन्होंने दोस्त और रिश्तेदारों से कर्ज लेकर करीब 6 लाख रुपये निवेश कर दिया।इसके बाद उन्हें रेटिंग का काम मिला और 9 लाख रुपये जमा करने का मैसेज आया। इसे बाद उन्हें समझ में आया कि वे साइबर ठगी का शिकार हो गये हैं। इसके बाद उन्होंने बुद्धा कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।