Patna: वीडियो लाइक करने की ऑनलाइन जॉब...सुनने में जितना आसान, उतनी ही आसानी से खाता खाली कर रहे साइबर अपराधी
Cyber Fraud of Online Job Like Video साइबर अपराधी अब इंटरनेट पर वीडियो लाइक करने की ऑनलाइन जॉब के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे हैं। ये अपराधी लिंक क्लिक कर टास्क पूरा करने पर खाते में मोटी रकम भेजने का झांसा देकर अकांउट खाली कर दे रहे हैं।
By Ashish ShuklaEdited By: Ashish PandeyUpdated: Tue, 28 Mar 2023 11:05 AM (IST)
आशीष शुक्ल, पटना: लिंक भेजकर और ओटीपी पूछकर खाते से रकम उड़ाने के साथ ही अब साइबर ठग नए तरीके से लोगों के खाते में सेंध लगा रहे हैं। साइबर अपराधी अब इंटरनेट पर वीडियो लाइक करने की ऑनलाइन जॉब के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे हैं। ये अपराधी भेजे हुए लिंक को क्लिक कर टास्क पूरा करने पर खाते में मोटी रकम भेजने का झांसा देकर अकांउट खाली कर दे रहे हैं।
हाल के दिनों में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के साइबर सेल और थानों में इस तरह के केस आने लगे हैं। हाल ही में दो केस दीघा और पाटलिपुत्र थाने में दर्ज किए गए हैं। दोनों ही मामलों में पीड़ित ने वीडियो लाइक करने और टास्क पूरा करने के चक्कर में करीब 15 लाख रुपये गंवा दिए हैं।
केस-1
जॉब के नाम पर यू-ट्यूब वीडियो लाइक करने का काम
पाटलिपुत्र थाने में 18 मार्च को वीडियो लाइक करने के नाम पर 11 लाख 98 हजार रुपये की ठगी का केस दर्ज हुआ। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि एक मार्च को उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से ऑनलाइन जॉब के लिए मैसेज आया था, जिसमें उन्हें यू-ट्यूब के वीडियो लाइक करने के लिए मैसेज दिया गया। इसके बाद उन्हें टेलीग्राम एप से जोड़ा गया और इसके बाद उनके खाते से सात बार में 11 लाख 98 हजार रुपये की निकासी कर ली गई। साइबर सेल में भी इस ठगी की शिकायत की गई थी।
केस-2
लॉग-इन आइडी बनाकर दिया टास्क, बंद किया नंबर
दीघा में रामजीचक निवासी एक युवक ने 23 मार्च को अपने खाते से 3.22 लाख रुपये की निकासी का केस दर्ज कराया। उसने पुलिस को बताया कि 13 मार्च को सुबह करीब साढ़े नौ बजे उसके वाट्सएप नंबर पर एक लिंक आया। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुला। ठग ने उनसे लॉग-इन आइडी बनाने के बाद बैंक अकाउंट से लॉग-इन आइडी में पैसे ट्रांसफर करने को कहा। पीड़ित ने रुपये ट्रांसफर कर दिया। पीड़ित ने दिए गए टास्क को पूरा किया। इसके बाद ठग ने अपना संपर्क नंबर बंद कर दिया। बाद में पीड़ित को पता चला कि शातिर ने उनके खाते से 3.22 लाख रुपये उड़ा दिए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।