Move to Jagran APP

Train Cancelled: चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण बिहार की कई ट्रेनें रद्द, पढ़ें पूरी लिस्ट

Cyclone Michong आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में ‘मिचौंग’ तूफान के कारण बिहार से वहां आने-जाने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। तीन दिसंबर को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी दानापुर-एसएमभीबी स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। वहीं बेंगलुरु से खुलने वाली एसएमभीबी-दानापुर एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। यह गाड़ी पांच दिसंबर को बेंगलुरु से खुलने वाली थी।

By Jitendra KumarEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Sun, 03 Dec 2023 11:22 AM (IST)
Hero Image
चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण बिहार की कई ट्रेनें रद्द (जागरण)
जागरण संवाददाता, पटना। आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में ‘मिचौंग’ तूफान के कारण बिहार से वहां आने-जाने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। तीन दिसंबर को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी दानापुर-एसएमभीबी स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।

वहीं, बेंगलुरु से खुलने वाली एसएमभीबी-दानापुर एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। यह गाड़ी पांच दिसंबर को बेंगलुरु से खुलने वाली थी। चार दिसंबर को खुलने वाली बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल तथा छह दिसंबर को दानापुर से खुलने वाली दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेनें भी रद कर दी गईं हैं।

तीन, चार, पांच दिसंबर को बेंगलुरु से खुलने वाली एसएमभीबी-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस तो पांच, छह एवं सात दिसंबर को दानापुर से खुलने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस रद रहेगी।

गया से तीन दिसंबर को खुलने वाली गया-चेन्नई एक्सप्रेस रद कर दी गई है। पटना से पांच व सात दिसंबर को खुलने वाली पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस को भी रद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Bihar News: जीबी रोड में नशे की हालत में युवक, पुलिस ने ली तलाशी तो सन्न रह गया दिमाग

Bihar News: बिहार के 40 कॉलेजों की मान्यता रद्द, इस वजह से शिक्षा मंत्री ने लिया फैसला


आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।