चुनाव में टिकट बेचने वालों को सबक सिखाएंगे ददन पहलवान, बोले- पूरे राज्य में शुरू करूंगा अभियान
ददन पहलवान बोले- चुनाव में टिकट बेचने वालों को सिखाऊंगा सबक राजनीति से नहीं लूंगा संन्यास। विरोधी फैला रहे हैं झूठी अफवाह। मेरे चुनाव लड़ने पर कोई रोक नहीं। जिला कोर्ट के फैसले के विरोध में हाईकोर्ट में अपील करेंगे ददन
By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2022 03:53 PM (IST)
संवाद सहयोगी, डुमरांव (बक्सर)। बिहार के दबंग नेताओं में शुमार पूर्व मंत्री ददन सिंह यादव उर्फ ददन पहलवान को एक मामले में सजा सुनाए जाने के बाद कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। ददन के बारे में कहा जा रहा है कि अब वे चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। तो कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि ददन ने राजनीति से संन्यास ले लिया है। इन तमाम बातों पर ददन ने खुद अपनी राय जाहिर की है।
हाई कोर्ट में सजा के खिलाफ करेंगे अपील
बक्सर जिले के डुमरांव से पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री ददन यादव उर्फ ददन पहलवान ने कहा कि जिला न्यायालय द्वारा दो साल की सुनाई गई सजा को लेकर वे हाई कोर्ट में जल्द ही अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि न्यायालय के समक्ष सुलहनामा डाले जाने के बाद भी दो वर्ष की सजा उनकी समझ से परे है। पूर्व मंत्री ने कहा कि वे न्यायालय व न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हैं। लोकतंत्र व संविधान के प्रति उनकी आस्था है।
संन्यास की अफवाह के पीछे विरोधी उक्त बातें पूर्व मंत्री ने जिला न्यायालय द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद डुमरांव स्थित अपने आवास पर स्थानीय पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोधियों द्वारा राजनीति से संन्यास लिए जाने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार वे चुनाव लड़ सकते हैं।
टिकट बेचने वालों को सिखाएंगे सबक
पूर्व मंत्री ने कहा कि लोकसभा व विधान सभा के चुनाव काल में पैसा लेकर टिकट बेचने वालों को सबक सीखाना है। लोकतंत्र व संविधान की मर्यादा को बचाने के लिए पूरे देश व प्रदेश में जागरूकता अभियान की शुरूआत करूंगा। मौके पर पूर्व मंत्री पुत्र करतार सिंह, बी.एन. सिंह यादव, पारस सिंह यादव, अखिलेश कुमार, राजा यादव, विजय कुमार सिंह, मनोज सिंह यादव, शिवजी यादव, वीर बहादुर सिंह एवं लक्ष्मण प्रसाद आदि मौजूद थे।
राजद नेता ने दर्ज कराया था मुकदमा बता दें कि डुमरांव के पूर्व विधायक को अपर जिला जज सह एमपी एमएलए न्यायालय के विशेष जज द्वारा दो साल की सजा सुनाई गई है। राजद नेता रामजी सिंह यादव द्वारा पूर्व विधायक ददन पहलवान सहित अन्य 11 लोगों के विरुद्ध मारपीट के आरोप में मुकदमा दायर किया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।