Move to Jagran APP

Patna News: दानापुर में बनेगा सरकारी विवाह समारोह भवन, वेंडिंग जोन बनाने का भी हुआ फैसला

Patna News दानापुर में सरकारी जमीन पर बनेंगे वेंडिंग जोन व विवाह समारोह भवन नगर परिषद की बैठक में 2.56 लाख रुपये के लाभ का बजट हुआ पास वार्डों में मोहल्ला खुलेगा अस्पताल खर्च होंगे एक करोड़ रुपये

By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Sat, 27 Mar 2021 10:30 AM (IST)
Hero Image
दानापुर में बनेगा सरकारी विवाह भवन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
दानापुर (पटना), संवाद सहयोगी। राजस्व वृद्धि के लिए नगर परिषद अपने क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले गैरमजरूआ जमीन पर वेंडिंग जोन व विवाह समारोह भवन बनाएगा। साथ ही क्षेत्र अंतर्गत दुकानदारों के लिए ट्रेड लाइसेंस जारी करेगा। शुक्रवार को नगर परिषद का बजट प्रस्तुत करते हुए ये बातें मुख्य पार्षद डॉ. अनु कुमारी ने कहीं। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2021-22 का 2.56 लाख रुपये के लाभ का बजट पेश किया। इसे ध्वनि मत से पास कर दिया गया। बजट में आय 218.10 करोड़ रुपये एवं व्यय 218.08 करोड़ रुपये दर्शाया गया है। बजट में सभी वार्डों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए शेल्टर निर्माण के लिए एक करोड़ खर्च करने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही समाज कल्याण विभाग को ओल्ड एज होम खोलने के लिए प्रस्ताव भेजने का विचार की बात कही गई।

इसके अलावा सभी वार्डों में मोहल्ला अस्पताल खोलने को लेकर एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर में चलंत शौचालय एवं सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए 8 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया। वाहन खरीदने के लिए परिषद पांच करोड़ खर्च करने का प्रावधान लाया है। परिषद द्वारा अपने क्षेत्र के चौक-चौराहों पर पीपीपी मोड पर सीसीटीवी लगाने की योजना तैयार की गई है।

इसके साथ ही बजट में स्लम बस्ती के अलावा नगर परिषद क्षेत्र के गरीब व बेघरों के लिए आवास निर्माण के लिए एक करोड़ एवं डंपिंग ग्राउंड के रख-रखाव के लिए 50 लाख खर्च किए करने का प्रस्ताव है। ठोस कचरा प्रबंधन पर नगर परिषद 3 करोड़ 63 लाख एवं जलजमाव से निजात दिलाने को लेकर बरसाती नाला उड़ाही के लिए बजट में 5 करोड़, छोटा नाली उड़ाही में 60 लाख और नया बरसाती बड़ा नाला निर्माण के लिए 18 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद डॉ. अनु कुमारी ने की। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार, नगर प्रबंधक विनय कुमार, पार्षद डॉ सुजीत कुमार, संगीता देवी, राज कुमार यादव, अखिलेश कुमार, पार्वती देवी दिलीप कुमार समेत अन्य पार्षद उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।