Move to Jagran APP

Darbhanga AIIMS: दरभंगा एम्स के मामले में नीतीश के मंत्री केंद्र से खफा, बोले- हमें तो अब इस बात का इंतजार

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार को दरभंगा एम्स की जमीन को लेकर केंद्र सरकार के सकारात्मक उत्तर का इंतजार है। राज्य सरकार दरभंगा एम्स के लिए निशुल्क जमीन आवंटित कर चुकी है। उन्होंने कहा कि केंद्र से स्वीकृति मिलते ही वहां मिट्टी भराई का काम आरंभ हो जाएगा।

By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Yogesh SahuUpdated: Fri, 29 Sep 2023 07:32 PM (IST)
Hero Image
Darbhanga AIIMS: दरभंगा एम्स के मामले में नीतीश के मंत्री केंद्र से खफा
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार को दरभंगा एम्स की जमीन को लेकर केंद्र सरकार के सकारात्मक उत्तर का इंतजार है। राज्य सरकार दरभंगा एम्स के लिए नि:शुल्क जमीन आवंटित कर चुकी है।

उन्होंने कहा कि केंद्र से स्वीकृति मिलते ही वहां मिट्टी भराई का काम आरंभ हो जाएगा। वे जदयू प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

संजय झा ने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि केंद्र सरकार शोभन में आवंटित जमीन पर एम्स निर्माण को तैयार है।

ऐसे लोगों को धरना-प्रदर्शन करने की राजनीति के बजाय दिल्ली जाकर केंद्र सरकार से इस आशय का पत्र ले आना चाहिए या फिर उसे राज्य सरकार को भिजवाना चाहिए।

दरभंगा एम्स बनेगा तो इससे केवल दरभंगा के लोगों को लाभ नहीं होगा, बल्कि संपूर्ण मिथिला और उत्तर बिहार के लोगों के साथ-साथ नेपाल तक से लोग यहां इलाज कराएंगे। इसलिए भाजपा के लोगों को जनहित के इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए।

संजय झा ने कहा कि मिथिलावासियों की तरफ से वह केंद्र सरकार से पुन: यह अनुरोध करते हैं कि शोभन बाईपास के निकट एम्स के लिए राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क दी गई 151.17 एकड़ जमीन पर एम्स निर्माण की अनुमति प्रदान करे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा और विधानसभा के बाहर कई बार यह कह चुके हैं कि वहां मिट्टी भराई और हाईवे से फोरलेन संपर्कता देने सहित उस जमीन के लिए जो कुछ भी करना होगा वह राज्य सरकार अपने संसाधन से करेगी।

मिट्टी भरने के लिए जल संसाधन विभाग ने खिरोई नदी की तलहटी और बागमती नदी के हनुमाननगर से जटमलपुर तक के इलाके से मिट्टी मुफ्त देने की सहमति भी दे दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।