Darbhanga AIIMS: दरभंगा एम्स के मामले में नीतीश के मंत्री केंद्र से खफा, बोले- हमें तो अब इस बात का इंतजार
बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार को दरभंगा एम्स की जमीन को लेकर केंद्र सरकार के सकारात्मक उत्तर का इंतजार है। राज्य सरकार दरभंगा एम्स के लिए निशुल्क जमीन आवंटित कर चुकी है। उन्होंने कहा कि केंद्र से स्वीकृति मिलते ही वहां मिट्टी भराई का काम आरंभ हो जाएगा।
By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Yogesh SahuUpdated: Fri, 29 Sep 2023 07:32 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार को दरभंगा एम्स की जमीन को लेकर केंद्र सरकार के सकारात्मक उत्तर का इंतजार है। राज्य सरकार दरभंगा एम्स के लिए नि:शुल्क जमीन आवंटित कर चुकी है।
उन्होंने कहा कि केंद्र से स्वीकृति मिलते ही वहां मिट्टी भराई का काम आरंभ हो जाएगा। वे जदयू प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
संजय झा ने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि केंद्र सरकार शोभन में आवंटित जमीन पर एम्स निर्माण को तैयार है।