Delhi to Patna Train: होली पर दिल्ली से पटना जाने वाले यात्री ध्यान दें... इन ट्रेनों में तेजी से हो रही बुकिंंग, देखें लिस्ट
Delhi to Patna Train होली 25 मार्च को है। रविवार 24 मार्च को होलिका दहन होगा। 23 मार्च को शनिवार है। ऐसे में दूर अन्य शहरों में रहने वाले लोगों के घर लौटने का सिलसिला शुक्रवार 22 मार्च या इससे पहले ही शुरू हो जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए हम आपको नई दिल्ली से पटना जाने वाली ट्रेनों की ताजा स्थिति बता रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, पटना। Delhi to Patna Train waiting list: होली इस साल 25 मार्च को है। रविवार 24 मार्च को होलिका दहन होगा। होली का पर्व स्वजन के साथ मनाने के लिए नौकरीपेशा और कामगार हर साल अपने घर लौटते हैं। 23 मार्च को शनिवार है। ऐसे में लोगों के घर लौटने का सिलसिला शुक्रवार 22 मार्च या इससे पहले ही शुरू हो जाएगा। यही वजह है कि अभी से ट्रेनों में रिजर्वेशन मिलना मुश्किल हो गया है। यहां हम आपको नई दिल्ली से पटना जाने वाली ट्रेनों (New Delhi To Patna Train List) की ताजा स्थिति बता रहे हैं, ताकि आप अपना टूर प्लान कर सकें।
दिल्ली से पटना जाने वाली ट्रेनों की सूची
- महानंदा एक्सप्रेस (15484 Mahananda Express)
- नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506 North East Express)
- सीमांचल एक्सप्रेस (12488 Seemanchal Express)
- श्रमजीवी एक्सप्रेस (12392 Shramjivi Express)
- विक्रमशीला एक्सप्रेस (12368 Vikramshila Express)
- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424 Dbrt Rajdhani)
- कोलकाता राजधानी (12306 Kolkata Rajdhani)
- राजेंद्र नगर पटना राजधानी एक्सप्रेस (12310 Rjpb Tejas Raj)
- आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ (22406 Bgp Garib Rath)
- संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस (12394 Sampooran K Express)
- मगध एक्सप्रेस (20802 Magadh Express)
- फरक्का एक्सप्रेस (13484 Farakka Express)
- ब्रह्मपुत्र मेल (15657 Brahmputra Mail)
ट्रेनों में चल रही वेटिंग
होली में दिल्ली से पटना जाने वाली सभी ट्रेनों में अभी वेटिंग लिस्ट के तहत रिजर्वेशन हो रहा है। एक ऑनलाइन प्लेटफार्म से ली गई जानकारी के मुताबिक, डिब्रूगढ़ राजधानी के थर्ड एसी में 142 की वेटिंग चल रही है।
जबकि एसी 2 टियर के कोच में 57 वेटिंग चल रही है। वहीं अगर बात करें नई दिल्ली से चलकर राजेंद्र नगर टर्मिनल तक को जाने वाली 12394 संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस की, तो इसके स्लीपर कोच में 229, 3 टियर इकोनॉमी में 90, एसी 3 टियर में 220 और 2 टियर में 96 वेटिंग चल रही है।
महानंदा व नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस
सीमांचल और श्रमजीवी एक्सप्रेसविक्रमशीला एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़ राजधानीकोलकाता राजधानी और राजेंद्र नगर पटना राजधानी एक्सप्रेस
आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ और संपूर्ण क्रांतिमगध एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेसब्रह्मपुत्र मेल
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: ...तो पहुंच गई Nitish Kumar के पास डिमांड, गिरिराज ने इस मुद्दे पर क्लियर किया अपना स्टैंड यह भी पढ़ें: Bihar News : मालगाड़ी के डिब्बे में धधकी आग, 4 घंटे तक पटरी पर दौड़ती रही ट्रेन, ऐसे टला बड़ा हादसा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।