बिहार के भोजपुर से बड़ी खबर- 1857 की क्रांति के नायक रहे बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज रोहित की पुलिस पिटाई से मौत!
1857 की क्रांति के नायक बाबू कुंवर सिंह के वंशज कुंवर रोहित सिंह की भोजपुर के रेफरल अस्पताल में संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई। किला परिसर में रह रहे सीआइएटी के जवानों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। एसआइटी गठित की गई है।
By Vyas ChandraEdited By: Updated: Wed, 30 Mar 2022 12:03 PM (IST)
भोजपुर, जागरण टीम। भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड संख्या-18 गढ़पर निवासी 1857 के वीर योद्धा बाबू कुंवर सिंह के वशंज रोहित सिंह की मंगलवार को संदेहास्पद स्थिति में जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में मौत हो गई। 38 वर्षीय कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह भाजपा नेता पुष्पा सिंह के पुत्र थे। स्वजन का आरोप है कि रोहित की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। मौत के बाद अस्पताल में हंगामा भी हुआ। आक्रोशित लोग दोषी के विरूद्ध कार्रवाई और सीएम समेत वरीय अफसरों को बुलाने की मांग को लेकर रात तक अड़े रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआइटी का गठन कर दिया गया है।
सीआइएटी के जवानों पर मारपीट का आरोप स्वजन ने बताया कि सोमवार की रात करीब सवा 12 बजे रोहित की पिटाई कर जख्मी अवस्था में कुछ लोग उसे रेफरल अस्पताल के गेट पर छोड़ गए थे। गंभीर हालत में वे लड़खड़ाते हुए डाक्टर के पास पहुंचे। इलाज शुरू के बाद मंगलवार को उनकी मौत हो गई। मौत की खबर के बाद हंगामा शुरू हो गया। एसडीओ के आश्वासन पर रात करीब नौ बजे शव सदर अस्पताल लाया गया। मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। रात दस बजे जब शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, आरा पहुंचा तो आक्रोशित लोग डीएम व एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गए। शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। रात करीब 11 बजे डीएम रोशन कुशवाहा व एसपी विनय तिवारी सदर अस्पताल पहुंचे। जांच व कार्रवाई के आश्वासन के बाद शव का पोस्टमार्टम देर रात हो सका। इसके बाद शव को जगदीशपुर ले जाया गया।
डीएम-एसपी के आश्वासन पर शांत हुए लोग बता दें कि कुंवर सिंह किला मैदान के भवन में सीआइएटी (Counter Insurgency and Anti Terrorism) के जवान रहते हैं। रोहित सिंह का घर किला के पीछे गढ़पर मोहल्ले में है। भोजपुर एसपी विनय तिवारी के अनुसार कुंवर सिंह किला परिसर में रहने वाले सीआइएटी के कांस्टेबल पर परिवार के लोग मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं। जांच के लिए एसआइटी टीम गठित कर दी गई है। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों की लापरवाही के बिंदु पर भी जांच होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।