Move to Jagran APP

Bihar Politics: 'मेरी जीत में किसी दल का योगदान नहीं', नए बयान से फिर चर्चा में आए JDU MP; लालू यादव की कर दी तारीफ

Bihar Politics जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर अपने नए बयान से फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने खुलकर यह कह दिया है कि उनकी जीत में किसी भी दल का योगदान नहीं है। इसके साथ उन्होंने राजद प्रमुख लालू यादव की भी प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि लालू यादव चुनाव के दौरान परिणाम को लेकर काफी चिंतित थे।

By Arun Ashesh Edited By: Mukul Kumar Updated: Thu, 01 Aug 2024 07:48 PM (IST)
Hero Image
जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर फिर चर्चा में आए। फोटो- जागरण
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi जदयू के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा है कि सीतामढ़़ी लोकसभा क्षेत्र से उनकी जीत में किसी दल का योगदान नहीं है। वहां सभी दलों से मेरी लड़ाई थी। हमारी जीत व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर हुई। यह संबंध बीते 20-25 वर्षों की हमारी सेवा से बना है।

ठाकुर ने यह सब हाजीपुर की एक सभा में बुधवार को कहा। वे तिरहुत स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद के जदयू उम्मीदवार अभिषेक झा के पक्ष में प्रचार कर रहे थे।

उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Yadav) की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हम चुनाव लड़ रहे थे, लालू प्रसाद परिणाम को लेकर चिंतित थे। मतगणना के दिन बार-बार अपने सहयोगियों से पूछ रहे थे कि देवेश चंद्र ठाकुर की जीत हुई कि नहीं।

जदयू सांसद ने कहा कि सीतामढ़ी में राजद से उनकी प्रत्यक्ष लड़ाई थी। मैं जदयू का उम्मीदवार था। मुझे ख्याल नहीं कि जदयू मेरे आगे था या पीछे था। ख्याल नहीं कि भाजपा मेरे आगे थी या पीछे थी।सभी दल के लोग मेरी टांग खींचने में लगे थे। मैं अपने संपर्क और व्यक्तिगत संबंध के कारण जीता हूं।

पहले भी हुआ था विवाद

यह पहला मौका नहीं है कि देवेश चंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) के वक्तव्य से जदयू असहज हुआ है। चुनाव जीतने के तुरंत बाद अपने अभिनंदन समारोह में उन्होंने कहा था कि सांसद के नाते वे यादवों और मुसलमानों का कोई व्यक्तिगत काम नहीं करेंगे, क्योकि लगातार मदद के बावजूद इन दोनों समूह के लोगों ने उन्हें अपेक्षा के अनुरूप वोट नहीं दिया।

देवेश ने क्या कहा?

देवेश चंद्र ठाकुर ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि लोग संदर्भ से अलग होकर मेरे वक्तव्य की व्याख्या कर रहे हैं। मैं तिरहुत स्नातक क्षेत्र के जदयू उम्मीदवार अभिषेक झा के पक्ष में प्रचार कर रहा था।

मैं अभिषेक झा को यही बता रहा था कि चुनावी हार जीत में व्यक्तिगत संबंधों की बड़ी भूमिका होती है। विधान परिषद का दो चुनाव मैं निर्दलीय जीता। यह व्यक्तिगत संबंधों के कारण संभव हो पाया।

मैं स्वयं प्रचार में गया था- बब्लू

भाजपा नेता एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार बब्लू ने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर को राजग के सभी दलों-नेताओं ने मदद की। मैं स्वयं उनके प्रचार के लिए गया था।

यह राजग में टकराव का संकेत

राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू सांसद का वक्तव्य राजग में टकराव का संकेत है।यह बताता है कि केंद्र की वर्तमान सरकार अधिक दिनों तक नहीं टिकेगी।

सभी कार्यकर्ता निष्ठावान रहे

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राजग की जीत सभी घटक दलों के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की देन है। जदयू सांसद (JDU MP) किस संदर्भ में अपनी जीत को निजी बता रहे हैं, मुझे नहीं पता है।

यह भी पढ़ें-

'नीतीश सरकार को जंगलराज के युवराज से नसीहत की जरूरत नहीं', तेजस्वी यादव पर JDU का जोरदार हमला

'प्रशांत किशोर की राजनीति हवा-हवाई', JDU का पीके पर हमला; विस चुनाव को लेकर भी कर दी भविष्यवाणी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।