'देवेश चंद्र बताएं, उनकी जाति के कितने लोगों ने जदयू को वोट दिया', अब Nitish Kumar की पार्टी में छिड़ी जुबानी जंग
Bihar Politics जदयू के विधान परिषद सदस्य प्रो. गुलाम गौस ने पार्टी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर से पूछा है कि उनकी जाति के कितने लोगों ने लोकसभा चुनाव में जदयू को वोट दिया। उन्होंने कहा कि यादवों और मुसलमानों पर जदयू को वोट न देने का आरोप लगाना आपत्तिजनक है। प्रो. गौस ने कहा कि चुनाव में जीत सभी जाति और धर्म के सहयोग से होती है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News in Hindi: जदयू के विधान परिषद सदस्य प्रो. गुलाम गौस ने पार्टी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) से पूछा है कि उनकी जाति के कितने लोगों ने लोकसभा चुनाव में जदयू को वोट दिया। उन्होंने कहा कि यादवों और मुसलमानों पर जदयू को वोट न देने का आरोप लगाना आपत्तिजनक है।
प्रो. गौस ने कहा कि चुनाव में जीत सभी जाति और धर्म के सहयोग से होती है। देश में ऐसा कोई लोकसभा या विधानसभा का क्षेत्र नहीं है, जहां किसी एक जाति के वोट से किसी उम्मीदवार की जीत हो जाए। हम और देवेश चंद्र ठाकुर जिस जदयू से हैं, यह दल जाति और धर्म के नाम पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है।
क्या कहा था देवेश चंद्र ठाकुर ने
सीतामढ़ी से नवनिर्वाचित जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, देवेश चंद्र ठाकुर ने खुले मंच से कहा था कि वह अब यादव और मुस्लिम समाज के उन लोगों का व्यक्तिगत रूप से कोई काम नहीं करेंगे जिन्होंने उनको वोट नहीं किया। सांसद के इस बयान पर पूरे बिहार में सियासी भूचाल आ गया है। अब राजद ने JDU सांसद पर पलटवार किया है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।