Move to Jagran APP

चकाचक होगा दीघा-पटना रेलखंड, रेलवे लाइन के दोनों तरफ तोड़े जाएंगे मकान

पटना को स्मार्ट बनाने के लिए कई पहल की जा रही है। इसी में एक है दीघा-पटना रेलखंड। यहां से काफी लोगों का गुजरना होता है। प्रशासन ने इसे पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त बनाने का निर्णय लिया है।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Thu, 20 Dec 2018 02:29 PM (IST)Updated: Thu, 20 Dec 2018 02:29 PM (IST)
चकाचक होगा दीघा-पटना रेलखंड, रेलवे लाइन के दोनों तरफ तोड़े जाएंगे मकान

राजधानी को स्मार्ट बनाने की पहल जारी है। हर कोई अपनी ओर से कोशिश कर रहा है। वहीं शहर में फैला अतिक्रमण लोगों के लिए समस्या बनता जा रहा है। इसी क्रम में दीघा-पटना रेलखंड अब पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त किया जाएगा। 15 मंदिर अब तक नहीं हटाए गए हैं। जिला प्रशासन मंदिर हटाने की योजना में जुट गया है। जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि अब अतिक्रमण नहीं है। सभी मंदिर प्रबंधक सड़क निर्माण के लिए मंदिर स्थानांतरण पर सहमत हैं।

मंदिर स्थानांतरण की हो रही कवायद

दूसरी तरफ पटना सदर अंचल के अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार सिन्हा ने मंदिर को हटाने से संबंधित रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दिया है। रेलवे लाइन के दोनों तरफ कई मकान भी टूटेंगे। नापी अधूरी है। सिर्फ 28 मकानों में मर्का किया गया है। रेलवे लाइन के किनारे नाला, जलजमाव के कारण नापी का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। प्रशासन ने मंदिर को स्थानांतरण कराने की कवायद प्रारंभ कराने की तैयारी में है। मंदिर के हटने के बाद नापी के कार्यो में तेजी आएगी। पटना दीघा रेलखंड की जमीन पर सिक्स लेन की सड़क का निर्माण होने जा रहा है। कैबिनेट ने राशि भी आवंटित कर दिया है। दीघा ओवरब्रिज के पास यह सड़क दीधा-दीदारगंज गंगा पथवे और दीघा-एम्स एलीवेटेड सड़क से जुड़ जाएगा। दूसरा छोर आर.ब्लॉक के पास मिलेगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.