Patna Park: कैश नहीं तो क्या हुआ! अब राजधानी पटना के पार्कों में ये सुविधा दिलाएगी एंट्री
Digital Payment In Patna Park बिहार की राजधानी पटना में अब लोगों को छुटे पैसे के झंझट से छुटकारा मिलने वाला है। अब सभी पार्कों में डिजिटल भुगतान के जरिये आसान तरीके से प्रवेश पा सकते हैं। इसे लेकर राजधानी के पार्कों में टिकट काउंटर पर पेमेंट क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। कार्ड बनाने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।
जागरण संवाददाता, पटना। Digital Payment In Patna Park पटना शहर के पार्क में टिकट काउंटर पर पेमेंट क्यूआर कोड लगा दिया गया। माेबाइल से स्कैन कर यूपीआइ से भुगतान कर हार्ड कापी में प्रवेश टिकट उपलब्ध करा दिया जाएगा। टिकट लगने वाले सभी पार्कों में लागू होगी। ट्रायल सफल रहा है।
पटना पार्क प्रमंडल का बैंक के साथ समझौता के अनुसार, कार्ड बनाने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। राजधानी वाटिका सहित बड़े पार्कों में प्रति शिशु 10 रुपये और प्रति व्यस्क 20 रुपये है, जबकि छोटे पार्को में प्रति शिशु पांच रुपये और प्रति व्यस्क 10 रुपये शुल्क लगता है। शहर के 104 पार्कों में सिर्फ 14 पार्कों में प्रवेश शुल्क लगता है। अन्य में नि:शुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गई है।
इन पार्कों में लगेंगे प्रवेश शुल्क
बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी स्थित गांधी पाक्र, बहादुरपुर सेक्टर चार पार्क, अनीसाबाद पुलिस कालोनी में दो पार्क, एजी कालोनी पार्क, लोहिया पार्क कंकड़बाग सहित अन्य पार्कों में प्रवेश शुल्क लगाने की योजना है। मार्निंगवाक नि:शुल्क रहेगा।छूटे पैसे के चक्कर में नागरिकों को टिकट लेने में परेशानी होती है। काउंटर पर तैनात कर्मी भी तनाव में रहते हैं। लोगों की लगातार मांग हो रही थी। डिजिटल युग के अनुसार, पार्क प्रमंडल भी कार्य कर रहा है। शहर के पार्क लोगों का पसंदीदा जगह बन गया है। मोबाइल से स्कैन करते ही प्रवेश टिकट मिल जाएगा।- गोपाल सिंह, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, पटना।
ये भी पढ़ें- Railway News: रेलवे की इस नई तकनीक से फटाफट होंगे ये काम, बिहार के स्टेशनों पर भी बहाल होगी सुविधा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।