Move to Jagran APP

Diwali 2020: दिवाली और छठ में घर आना नहीं होगा मुश्किल, झारखंड के लिए चलेंगी नौ जोड़ी ट्रेनें

कोरोना काल में पहली बार रेलवे ने नियमित ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें विशेष तौर पर दिवाली और छठ के दौरान चलेंगी। अप्रैल के बाद रेलवे ने जो भी ट्रेनें चलाई हैं सभी को स्‍पेशल नंबर दिया गया है। इनका किराया भी अलग है।

By Shubh NpathakEdited By: Published: Wed, 04 Nov 2020 08:40 AM (IST)Updated: Wed, 04 Nov 2020 02:08 PM (IST)
पटना से रांची के बीच चलेंगी कई ट्रेनें। जागरण

पटना, जेएनएन। दीपावली व छठ पूजा में घर आने वालों को दिक्‍कत नहीं होगी। दरअसल रेलवे ने पर्व को देखते हुए कई स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का मन बना लिया है। जरूरत को देखते हुए ऐसी ट्रेनों की संख्‍या और बढ़ाई जा सकती है। फिलहाल रेलवे ने पटना से झारखंड के रांची, हटिया, धनबाद के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की घोषणा कर दी है। झारखंड सरकार के अनुरोध पर रेलवे ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड के लिए ट्रेनों का परिचालन बंद कर रखा था। लेकिन अब पूजा की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से नौ जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों का परिचालन 10 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पटना से धनबाद के लिए चलाई जाने वाली 13330-29 गंगा दामोदर एक्सप्रेस, पटना से रांची को जाने वाली 12365-12366 रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस, 13347-48 पटना बरकाकाना एक्सप्रेस, 23347-23348 पटना सिंगरौली एक्सप्रेस, 18623-18624 इस्लामपुर-पटना-हटिया एक्सप्रेस, 18625-18626 पटना-हटिया सुपरफास्ट, 15283-15284 जयनगर एमएचआई एक्सप्रेस, 18183-18184 दानापुर टाटानगर सुपरफास्ट, 13288-13287 राजेंद्रनगर दुर्ग एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने करने का निर्णय लिया गया है।

रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, उड़ीसा और दुर्ग से आना होगा अासान

इन ट्रेनों के चलाए जाने से पटना से रांची, बोकारो, जमशेदपुर, उड़ीसा होते हुए छत्‍ताीसगढ़ के दुर्ग तक के यात्रियों को छठ पूजा में घर आने का मौका मिल सकेगा। पटना से धनबाद के लिए भी सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो जाने से दोनों राज्यों के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

नियमित ट्रेन के नंबर से चलेंगी ट्रेनें, भाड़ा भी सामान्‍य रहने की उम्‍मीद

ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों से पहले की तरह ही टिकट का दर वसूले जाने की संभावना है। सभी ट्रेनें नियमित ट्रेनों के नंबर से ही चलाए जाएंगे। इन ट्रेनों को स्‍पेशल ट्रेन का दर्जा नहीं दिया जा रहा है। हालांकि रेलवे की ओर से अभी यात्री भाड़े को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। रेलवे के साॅफ्टवेयर में शीघ्र ही इसकी इंट्री किए जाने की संभावना है। इसके बाद टिकट की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.