Diwali 2023 : दिवाली पर इमरजेंसी सेवा के लिए ये फोन नंबर आएंगे काम, पटाखे जलाते समय रखें इन बातों का ध्यान
Diwali in Patna बिहार में दिवाली को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। लोगों ने शनिवार को जमकर खरीदारी की। आज सभी लोग जहां धूमधाम से दिवाली मनाएंगे वहीं इस दौरान सावधानी बरतने की भी जरूरत होगी। हालांकि प्रशासन ने भी किसी भी तरह की घटना से निपटने के लिए खासा इंतजाम कर रखा है। इमरजेंसी नंबर भी जारी किए गए हैं। आपलोगों को इसका ध्यान रखना होगा।
By Jagran NewsEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Sun, 12 Nov 2023 08:57 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना। दीपावली में किसी भी आपातकालीन स्थिति में प्रभावित को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे। आपात स्थिति को लेकर राजधानी के निजी व सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) समेत सभी अस्पतालों में 24 घंटे रोस्टर में डाक्टरों की तैनाती की गई है।
दीपावली पर डॉक्टर रहेंगे मौजूद
आइजीआइएमएस के उप निदेशक सह चिकित्सा अधीक्षक डा. मनीष मंडल ने बताया कि दीपावली को लेकर रोस्टर के अनुसार डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। कोई भी चिकित्सक वैकेल्पिक व्यवस्था के बाद ही छुट्टी ले सकेंगे। सिविल सर्जन की ओर से सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।
अस्पतालों को जलने, संक्रमण व मौसमी रोगों समेत सभी दवाओं का पर्याप्त भंडारण करने का निर्देश दिया गया है। पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और एम्स पटना समेत राजधानी के सभी अस्पताल 24 घंटे अलर्ट रहेंगे। रविवार के कारण ओपीडी बंद रहेगी लेकिन इमरजेंसी में अतिरिक्त डाक्टरों को तैनात किया गया है।
दी
राजधानी को चार जोन और 36 सब जोन में बांटा गया
पावली पर अगलगी पर नियंत्रण और बचाव-राहत के लिए अग्निशमन विभाग ने व्यापक तैयारी की है।राजधानी को चार जोन और 36 सब जोन में बांटा गया है। जोन के अनुसार दमकल के साथ अग्निशमन दल की तैनाती की गई है। पूर्व की घटनाओं से सबक लेकर शहर में 33 संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है। वहां अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि सगुना मोड़, बोरिंग रोड, लंगर टोली और रामकृष्ण नगर में फायर ब्रिगेड की चार क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) मौजूद रहेगी, जो अग्निकांड की सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए कूच करेगी।लोदीपुर अग्निशमन मुख्यालय का कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय
लोदीपुर अग्निशमन मुख्यालय का कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय है। पर्याप्त संख्या में मानवबल और संसाधनों को सुरक्षित रखा गया है। पूर्व के हादसों से सबक लेकर इस वर्ष डिजिटल मैप तैयार किया गया है। इससे काल आते ही मालूम हो जाएगा कि सबसे नजदीक अग्निशमन वाहन कहां पर है। घटनास्थल से हाइड्रेंट की कितनी दूरी है। इससे बचाव कार्य की रूपरेखा बनाने में आसानी होगी और इसका लाभ पीड़ित पक्ष को मिलेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।