Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar Teacher News: डीएलएड और STET के पहले दिन की परीक्षा स्थगित, 18 जून को होना था Exam; अब आगे क्या?

बिहार में DLED और STET के पहले दिन की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डीएलएड सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष की परीक्षा 18 से 25 जून तक निर्धारित है। लेकिन 17 जून को बकरीद के मद्देनजर डीएलएड के प्रथम दिन की परीक्षा अर्थात दिनांक 18 जून को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

By Jitendra Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 14 Jun 2024 08:52 AM (IST)
Hero Image
बिहार में DLED और STET के पहले दिन की परीक्षा स्थगित (जागरण)

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Teacher Exam: बकरीद 17 जून को है। इसके मद्देनजर 18 जून को आयोजित होने वाली एसटीइटी 2024 (प्रथम) तथा डीएलएड के प्रथम वर्ष की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डीएलएड सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष की परीक्षा 18 से 25 जून तक निर्धारित है।

इसी क्रम में 17 जून को बकरीद के मद्देनजर अभ्यर्थियों के हित में डीएलएड के प्रथम दिन की परीक्षा अर्थात दिनांक 18 जून को आयोजित होने वाली परीक्षा को समिति द्वारा स्थगित कर दिया गया है। उक्त तिथि की परीक्षा के आयोजन के संबंध में सूचना बाद में दी जायेगी।

19 जून से शेष परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही आयोजित की जायेगी। इसके साथ ही एसटीइटी 2024 (प्रथम) के तहत 18 जून को आयोजित पेपर-2 (वर्ग 11-12) की परीक्षा को भी समिति द्वारा उक्त कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इस स्थगित परीक्षा के आयोजन की तिथि के संबंध में सूचना बाद में दी जायेगी।

ये भी पढ़ें

Jitan Ram Manjhi: मंत्री बनते ही मांझी ने खाई कसम; पीएम मोदी से कर दिया बड़ा वादा; कहा- मैं प्रण लेता हूं कि...

Shambhavi Choudhary: तेजस्वी यादव के चौके पर शांभवी चौधरी ने लगाया छक्का, मंत्रालय को लेकर दिया करारा जवाब

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें