ओडिशा रेल हादसे में लापता लोगों की तलाश को लेकर 15 का डीएनए टेस्ट हुआ, बिहार के 20 लोग बताए जा रहे लापता
Odisha Train Accident ओडिशा रेल हादसे में बिहार के जिन 20 लोगों के लापता होने की बात सामने आ रही है उनमें 15 लोगों के परिजनों का डीएनए टेस्ट कराया गया है। इस आधार पर उनकी तलाश होगी।
By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 09 Jun 2023 11:43 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना: ओडिशा रेल हादसे में बिहार के जिन 20 लोगों के लापता होने की बात सामने आ रही है, उनमें 15 लोगों के परिजनों का डीएनए टेस्ट कराया गया है।
इस आधार पर उनकी तलाश होगी। वहीं, शेष पांच लोगों की तलाश के लिए उनके परिजनों से संपर्क स्थापित कर डीएनए जांच के लिए उन्हें भुवनेश्वर भेजा जा जाएगा।
इन जिलों से हैं लापता होने वाले लोग
लापता लोगों में मधुबनी के चार, सीतामढ़ी से एक पटना से एक, सिवान से एक, गया से एक, पूर्णिया से एक, पूर्वी चंपारण से एक, शेखपुरा व सीवान से एक-एक तथा बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर के दो-दो लोग शामिल हैं।आपदा प्रबंंधन विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि इस हादसे में मारे गए वैसे लोग जिनके परिजनों को अब तक मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिला है, उनका मोबाइल नंबर लेकर उसे प्रतिनियुक्त अधिकारी के पास भेजा गया है।आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, इस हादसे में बिहार के 53 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों की संख्या 62 हैं, जिनमें 25 लोग घर वापस आ गए हैं।