बाइक या मोबाइल चोरी हो तो एफआइआर कराने में न करें देरी, पटना की ये घटना खोल देगी आंखें
बाइक या मोबाइल जैसी चीजें चोरी होने पर एफआइआर दर्ज कराने में देरी आपको काफी बड़ी मुश्किल में डाल सकती है। पटना की ये घटना एक उदाहरण है। यहां एक शख्स बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराने घटना के साढ़े चार घंटे बाद थाना पहुंचा।
By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Sun, 05 Jun 2022 08:38 AM (IST)
फुलवारी शरीफ (पटना), संवाद सूत्र। बाइक और मोबाइल चोरी की घटनाएं आजकल आम हैं। पुलिस ऐसी घटनाओं की शिकायत लिखने में आनाकानी करती है, यह भी जगजाहिर है। यही वजह है कि बाइक चोरी की शिकायत तो दर्ज कराने के लिए लोग हर मुश्किल झेल लेते हैं, लेकिन मोबाइल के बारे में कई बार टाल भी जाते हैं। लोगों की ऐसी गलती से पुलिस पर असर पड़े न पड़े, खुद वे जरूर मुश्किल में पड़ सकते हैं। पटना की ये घटना जानने के बाद आप भूलकर भी ऐसी गलती नहीं करेंगे। पटना के एक शख्स का दावा है कि बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिए वह घटना के करीब साढ़े चार घंटे बाद थाने में पहुंचा। इस बीच उसकी बाइक का इस्तेमाल एक डकैती में हो चुका था।
पुलिस कालोनी मोड़ पर हुई थी डकैती पटना के गर्दनीबाग के पुलिस कालोनी मोड़ स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स हुई डकैती में शामिल पांचों अपराधियों की पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए पुनपुन, परसा और फुलवारीशरीफ में दबिश दे रही है। घटनास्थल से बरामद वारदात में इस्तेमाल बाइक मालिक की पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर ही है। उसने बताया कि उसकी बाइक चोरी हो गई थी। इस मामले में शुक्रवार को उसने दोपहर ढाई बजे पुनपुन थाना में केस दर्ज कराने गया था।
घटनास्थल पर ही अपराधियों ने छोड़ी बाइक शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे दो मोटरसाइकिल सवार पांच अपराधियों ज्वेलर्स दुकानदार को बंधक बनाकर दो लाख रुपए की ज्वेलरी लूट ली। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे हैं अपराधियों में एक की बाइक छूट गई थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था। नंबर के आधार पर जब जांच शुरू हुई तो पता चला कि दोपहर ढाई बजे एक युवक पुनपुन थाना में बाइक चोरी का केस दर्ज कराने गया था।
पुलिस को बाइक वाले पर भी संदेह गणेश ने पुलिस को बताया कि उसकी बाइक दस बजे चोरी हुई थी, फिर पुलिस को संदेह हुआ कि बाइक दस बजे चोरी हुई तो वह थाने में वारदात के एक घंटे बाद क्यों गया? हालांकि पुलिस को उस पर संदेह है। सूत्रों की मानें तो वारदात को अंजाम देने में पुनपुन, परसा बाजार और फुलवारीशरीफ के पांच अपराधी शामिल हैं, जिनमें तीन का चेहरा कैमरे में कैद है। पुलिस इन तीनों की पहचान कर चुकी है, जो फरार चल रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।