डाक्टर की सलाह के लिए इन नंबरों पर करें फोन, पटना आइजीआइएमएस के एक्सपर्ट बताएंगे हर मर्ज का इलाज
Doctor Advice on Phone Call पटना के बड़े अस्पताल आइजीआइएमएस ने टेलीमेडिसीन के लिए हर विभाग का जारी किया नंबर सोमवार से शनिवार तक सुबह दस से दोपहर एक बजे तक कर सकते हैं संपर्क बिहार के मरीज उठा सकते हैं लाभ
By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Sun, 09 Jan 2022 10:38 AM (IST)
पटना, जागरण संवाददाता। कोरोना के मामले बढ़ते ही तमाम दूसरी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे मरीजों को अस्पताल जाने में डर लग रहा है। कई अस्पतालों में ओपीडी सेवा को सीमित कर दिया गया है। ऐसे में मरीजों की सुविधा के लिए पटना के बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस में सोमवार से टेलीमेडिसीन सुविधा शुरू हो जाएगी। इसमें हर विभागों का अपना टेलीफोन नंबर रहेगा। मरीज सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक काल कर फालोअप या अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
ओपीडी में अब 50 मरीजों का ही रजिस्ट्रेशनचिकित्सा अधीक्षक डा. मनीष मंडल ने बताया कि कोरोना के लगातार बढ़ते केस और भीड़ से बचने के लिए ओपीडी में सीमित रजिस्ट्रेशन को सीमित कर दिया गया है। सोमवार को हर विभाग 50-50 रजिस्ट्रेशन ही होंगे। मरीज अपनी परेशानी फोन पर दूर कर सकते हैं। हर विभाग के वरीय डाक्टर रोस्टर के अनुसार मरीजों को परामर्श देंगे।
इन नंबरों पर करें संपर्क
- सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलाजी -85444 01078
- नेफ्रोलाजी -8544413212
- न्यूरो सर्जरी -9693142736, 9471455199
- पीडियाट्रिक सर्जरी -7783823184
- रीप्रोडक्टिव मेडिसिन- 9199849682
- आरसीसी -9523263042
- इमरजेंसी मेडिसिन -8271746 057
- ईएनटी - 7294087568
- गैस्ट्रोएंटरोलाजी-9031053521
- आर्थोपेडिक्स - 9031053522
- यूरोलाजी - 9031053523
- न्यूरो मेडिसिन- 9031053524
- शिशु मेडिसिन - 9031053525
- कार्डियोलाजी - 9031053526
- जेनरल मेडिसिन - 9031053527
- आंख - 9031053528
- सीटीवीएस - 9031053529
- स्त्री एवं प्रसूति विभाग - 90310 53530
- क्लीनिकल फार्माक्लाजी- 9239522970
- मनोचिकित्सा- 8002511749
- फिजियोथेरेपी- 8544413210
स्वास्थ्य विभाग जल्द ही राज्य के निजी अस्पतालों में इलाज और एंबुलेंस की दरें निर्धारित करनी शुरू कर दी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि पिछली बार की तरह निजी अस्पतालों में कोरोना पीडि़तों के इलाज की दरें जल्द तय कर दी जाएंगी। निजी एंबुलेंस का किराया भी तय कर दिया गया है। कोरोना की तैयारियों के लिए हर जिले में नोडल अफसर नियुक्त किए गए हैं। शुक्रवार को मॉक ड्रिल भी की गई है। इसमें आक्सीजन प्लांट ही नहीं बल्कि सभी तैयारियों का जायजा लिया गया।
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि ओमिक्रोन हल्का है यह भ्रांति है। कोरोना के किसी भी वैरियंट को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। एंबुलेंस का किराया वाहन के प्रकार के आधार पर 18 से 25 रुपए प्रति किलोमीटर के आधार पर तय किया गया है। 50 किलोमीटर तक आने-जाने के लिए न्यूनतम 1500 से 2500 रुपए देने होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।