Move to Jagran APP

Bihar: बिहार में एक ही जगह पर 5-10 साल से पदस्थापित डॉक्टरों का जून में हो जाएगा तबादला

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान एक सवाल के जवाब में इस संबंध में मंत्री कुमार सर्वजीत ने यह बात कही है। जगदीशपुर के विधायक ने इस आशय का प्रश्न उठाया था। उन्होंने जगदीशपुर अनुमंडलीय एवं रेफरल अस्पताल के एक डाक्टर के निलंबन के मामले में प्रश्न पूछा था।

By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Yogesh SahuUpdated: Fri, 31 Mar 2023 10:10 PM (IST)
Hero Image
Bihar: बिहार में एक ही जगह पर 5-10 साल से पदस्थापित डॉक्टरों का जून में हो जाएगा तबादला
राज्य ब्यूरो, पटना। एक ही अस्पताल में विगत पांच-दस साल से पदस्थापित चिकित्सकों को जून में दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

प्रभारी मंत्री कुमार सर्वजीत ने शुक्रवार को विधानसभा में आए प्रश्न के जवाब में यह बात कही। जगदीशपुर के विधायक राम विशुन सिंह ने इस आशय का प्रश्न उठाया था।

राम विशुन सिंह ने कहा कि भोजपुर जिले के जगदीशपुर स्थित अनुमंडलीय एवं रेफरल अस्पताल में प्रभारी उपाधीक्षक रहते हुए कुमार रोहित उर्फ बबलू सिंह को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एवं लापरवाही के लिए क्षेत्रीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा उन्हें प्रभारी उपाधीक्षक के पद से निलंबित कर दिया गया था।

परंतु पुन: उन्हें सिविल सर्जन ने उन्हें प्रभारी उपाधीक्षक बना दिया है। मंत्री ने कहा कि जून में हटा दिए जाएंगे। भाजपा की रेणु देवी ने भी इस प्रश्न में हस्तक्षेप किया।

रोगी कल्याण समिति की नई मार्गदर्शिका इसी माह भेजी गई है सभी जिलों को

स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को रोगी कल्याण समिति गठन की नई मार्गदर्शिका इसी महीने की 29 तारीख को भेजी है।

सभी जिलों को इस समिति के चुनाव के लिए लिखा गया। कोविड की वजह से इसमे थोड़ी परेशानी हुई थी। सोनपुर के विधायक डा. रामानुज प्रसाद के द्वारा लाए गए एक प्रश्न के उत्तर में प्रभारी मंत्री कुमार सर्वजीत ने विधानसभा में यह जानकारी दी।

प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिला अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य उप केंद्र तक रोगी कल्याण समिति का चुनाव होना है। रोगी कल्याण समिति को यह देखना है कि अस्पतालों में दवाई का वितरण सही तरीके से हो, डाक्टर समय पर आएं और अन्य सेवाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध हों। रोगी कल्याण समिति की आडिट भी की जाती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।