Move to Jagran APP

Patna News : पटना में मोटर साइकिल सवार को 100 मीटर तक खिंचता रहा चालक, एक पांव कट गया; भीड़ ने ट्रक ही फूंक डाला

पटना के फुलवारी शरीफ में मोटर साइकिल सवार दो सगे भाई ट्रक की चपेट में आ गये। मोटर साइकिल ट्रक में जा फंसी और ट्रक चालक फंसी मोटर साइकिल और दोनों भाईयों को 100 मीटर तक खिंचता चला गया। इसमें एक का पांव कट गया। इस दुर्दांत घटना के बाद लोग भड़क गए और ट्रक को आग के हवाले कर दिया।

By Naki Imam(Phulwari) Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 22 May 2024 12:04 PM (IST)
Hero Image
मोटर साइकिल सवार को 100 मीटर सड़क पर खिंचता रहा चालक। फोटो- जागरण
संवाद सूत्र, फुलवारी शरीफ। मंगलवार की देर शाम बाईपास पर मोटर साइकिल सवार दो सगे भाई तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। दुर्घटना के बाद भी चालक ने ट्रक नहीं रोका और मोटर साइकिल ट्रक में फंस कर दोनों सवारों समेत 100 मीटर तक खिंचती चली गई।

इस दौरान मोटरसाइकिल सवार एक भाई का पांव शरीर से अलग होकर सड़क पर गिर गया। लोगों के शोर मचाने पर चालक ने ट्रक रोका और सह चालक के साथ वाहन छोड़ कर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। इससे बाईपास पर जाम लग गया।

मौके पर पहुंची इन थानों की पुलिस

मौके पर बेउर, गर्दनीबाग व यातायात थाने की पुलिस पहुंचीं और अग्निशाम दस्ते को बुला कर आग पर काबू पाया। वहीं, घायल को लोग इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले गए हैं, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, बेउर थाने के बाईपास के पास सरिस्ताबाद में अरुण कुमार का होटल है।

मंगलवार की देर शाम होटल से अरुण कुमार के बेटे राहुल और मंतोष मोटर साइकिल से तेज प्रताप नगर स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी एक ट्रक ने मोटर साइकिल सवार दोनों भाइयों को अपनी चपेट में ले लिया। मोटर साइकिल ट्रक में फंस गई और लगभग सौ मीटर तक घिसटती चली गई।

जिस कारण राहुल का एक पांव सड़क पर ही कट कर रह गया। यह दृश्य देख लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और उसमें खाना बनाने को रखा रखा गैस सिलेंडर खोल दिया। इससे आग तेज हो गई। काफी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू किया।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics : 'चाय पी रहे राजद समर्थकों पर...', छपरा हिंसा पर RJD ने दिया भावुक रिएक्शन; BJP से कह दी ये बात

चुनाव के लिए दिल्ली-गुजरात से मंगाए जा रहे पोस्‍टर-बैनर, धूल फांक रहे शहर के प्रिंटिंग प्रेस; 80 फीसदी तक गिरा व्यवसाय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।