पटना में दिनदहाड़े बैंक में डकैती, बोरी लेकर आए और 20 मिनट में लाखों रुपये लेकर फरार हो गए नकाबपोश बदमाश
बिहार में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार सुबह दिनदहाड़े बैंक में डकैती को वारदात को अंजाम दिया है। खास बात यह है कि ये वारदात प्रदेश की राजधानी पटना के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के जमुई बाजार में हुई। बताया जा रहा है कि बदमाश नकाबपोश थे और अपने साथ बोरी लाए थे। करीब 20 मिनट तक बदमाश बैंक में रहे और लाखों रुपये लेकर फरार हो गए।
जासं, पटना। Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना में दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र (dulhin bazar pnb robbery) के जमुई बाजार में करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार की सुबह बैंक डकैती की वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, आधा दर्जन की संख्या में रहे डकैतों ने सुबह पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की ब्रांच खुलने के बाद धावा बोला। बदमाशों ने बैंक मैनेजर सहित वहां मौजूद स्टाफ पर पिस्टल तानकर सभी को बंधक बना लिया था।
बोरी लेकर आए थे बदमाश
घटना के संबंध में पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश अपने साथ बोरी लेकर आए थे। अपराधियों ने कैश काउंटर और लॉकर से 21 लाख रुपये बोरी में भर लिए थे।सभी अपराधियों ने नकाब पहन रखे थे। बदमाश करीब 20 मिनट तक बैंक में लूटपाट करते रहे और भगाने से पहले सीसीटीवी का डीबीआर भी उखाड़कर ले गए।
डकैती की वारदात के बाद बैंक में पूछताछ करते पुलिस कर्मी।
Sitamarhi News : सीतामढ़ी में चोरों के बीच पुलिस का भय खत्म! केनरा बैंक का ATM काटकर 12 लाख की चोरी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।जांच के लिए विशेष टीम का गठन
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी और आसपास थानों की पुलिस मौके पहुंच छानबीन में जुट गई। डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।वारदात के बाद पुलिस के आला अफसर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर पहुंचे थे।पुलिस के अनुसार, घटना सुबह साढ़े दस बजे की है। बैंक स्टाफ की मानें तो पहले चार अपराधी बैंक में घुसे। बदमाशों ने सीधे मैनेजर और कैश काउंटर स्टाफ पर पिस्टल तान दी थी। पांचवे अपराधी ने स्टाफ के सभी लोगों से मोबाइल फोन लेकर उन्हें एक कोने में बैठा दिया था। एक अन्य अपराधी गेट के पास पिस्टल लेकर घूम रहा था।डकैती के बाद बाइक से फरार हुए बदमाशपुलिस ने बताया कि बंधक बनाए गए कर्मियों को धमकी दी जा रही थी। अपराधी अपने साथ बोरी भी लेकर आए थे। कैश काउंटर और लाकर से रुपए निकालकर बोरी में भर रहे थे।सभी के चेहरे पर नकाब था। करीब 20 मिनट तक अपराधी बैंक में थे। घटना के बाद सभी बाइक से फरार हो गए।यह भी पढ़ेंIndore Bank Robbery: बैंक में डकैती के बाद ई-रिक्शे वालों ने आरोपित को लूटा, सामने आई एक और नई कहानी#पटना में दिनदहाड़े बैंक में डकैती : दुलहिन बाजार थाना क्षेत्र के जमुई बाजार में नकाबपोश बदमाश बोरी लेकर आए, 20 मिनट रुके और लाखों रुपये लेकर फरार हो गए#Bihar #BiharCrime #Patna #PNB pic.twitter.com/JRkhzskvC6
— Yogesh Sahu (@ysaha951) August 5, 2024
Sitamarhi News : सीतामढ़ी में चोरों के बीच पुलिस का भय खत्म! केनरा बैंक का ATM काटकर 12 लाख की चोरी