Durga Puja: तस्वीरों में देखिए पटना की दुर्गा पूजा, भव्य पंडालों और लाइटिंग का आकर्षक नजारा
Durga Puja in Patna वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का खुला पट मां जगदंबा की भक्ति में डूबा शहर। डाकबंगला चौराहे से लेकर आयकर गोलंबर तक भव्य लाइटिंग। बंगाली अखाड़ा कालीबाड़ी मंदिर समेत अन्य जगहों पर आज धुनुची नृत्य का आयोजन
By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Mon, 03 Oct 2022 11:07 AM (IST)
पटना, आनलाइन डेस्क। Durga Puja 2022: पटना में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का पट सप्तमी तिथि रविवार को पूजा-अर्चना करने के बाद खोल दिए गए। पट खुलते हीं देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शहर की सड़कों पर उमड़ने लगी। देवी प्रतिमाओं का पट खुलने का सिलसिला रविवार के सुबह से ही शुरू हो गया था, जो शाम तक जारी रहा।
पूजा पंडालों के पास बज रहे ढोल, नगाड़े वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। वहीं दूसरी ओर पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पट खुलते हीं मानों पूरा शहर मां जगदंबा की भक्ति में डूबा नजर आया।
विभिन्न चौक-चौराहे पर मां की भव्य प्रतिमा के साथ बेहतर लाइटिंग की खूबसूरती देखते बन रही थी। कोरोना संक्रमण के कारण दो वर्षो बाद शहर में भक्तिमय माहौल देखते बन रहा था।
मां दुर्गा की प्रतिमा के पट खुलते हीं काफी संख्या में देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ राजधानी की सड़कों पर पूजन के लिए उमड़ी। सप्तमी तिथि को सर्वाधिक भीड़ डाकबंगला चौराहे पर देखने को मिली।
यहां शहर के अलग-अलग कोने से आए श्रद्धालुओं ने भव्य पंडाल को देखने के साथ देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का दर्शन कर पूजा अर्चना की।शाम में डाकबंगला चौराहे से लेकर आयकर गोलंबर तक लोग हीं लोग दिखाई पड़ रहे थे। सड़कों पर बेहतर तरीके से भव्य लाइटिंग की गई थी।
डाकबंगला चौराहे पर दोनों तरफ से काफी आकर्षक तोरणद्वार बनाए गए हैं। पूरा शहर मेले के रंग में रंगा नजर आ रहा है।पटना के कई इलाकों में लाखों रुपये खर्च कर काफी आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं। पटना के पंडालों में कहीं पर आजादी के अमृत महोत्सव की झलक तो कहीं पर मदुरई मीनाक्षी टेंपल के थीम पर आकर्षक पंडाल बनाए गए है।
वहीं शहर के बड़ी व छोटी पटनदेवी, अगमकुआं शीतला मंदिर, बांसघाट सिद्धेश्वर काली मंदिर, गोलघर अखंडवासिनी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सप्तमी तिथि को काफी संख्या में पूजा अर्चना को भक्तों की भीड़ सुबह से लेकर रात तक लगी रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।