Move to Jagran APP

इलेक्शन के दौरान चुनाव कर्मियों को सभी अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश

लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार चुनाव कर्मियों को अस्पतालों में 24 घंटे फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी। बता दें कि चुनाव डयूटी के दौरान यदि कोई कर्मी घायल या बीमार होता है तो सभी अस्पतालों के साथ ही अनुमंडलीय अस्पताल रेफरल अस्पताल सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी दिन इलाज की सुविधा दी जाएगी। इसको लेकर स्वास्थय विभाग ने निर्देश दे दिए हैं।

By Sunil Raj Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Mon, 08 Apr 2024 10:51 PM (IST)
Hero Image
इलेक्शन के दौरान चुनाव कर्मियों को सभी अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त इलाज (File Photo)
राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश सभी सदर अस्पतालों के साथ ही अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सातों दिन 24 घंटे सेवा देने के लिए तैयार रहेंगे।

चुनाव डयूटी के दौरान यदि कोई कर्मी घायल, बीमार होता है तो इन अस्पतालों में उसे मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने भी जिलों के सिविल सर्जनों के साथ ही सभी श्रेणी के अस्पतालों के नाम दिशा निर्देश जारी किए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने दिए ये निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश में स्पष्ट किया है कि संबंधित अस्पतालों में जो भी कर्मी हैं उन्हें चुनाव के दौरान अवकाश देय नहीं होगा। न ही कर्मी चुनाव के दौरान जिले से बाहर नहीं जा सकेंगे।

अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक और आवश्यक दवाओं का स्टाक रखें। इसके अलावा आक्सीजन की व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिले में जो भी एंबुलेंस हैं उन्हें जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैयार अवस्था में रखने के निर्देश दिए गए हैं।

लोकसभा चुनाव को लेकर आजमनगर प्रखंड में बनाए गए 27 सेक्टर

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर आजमनगर प्रखंड के 28 पंचायत को 27 सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित बूथ की निगरानी के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर ऐसी व्यवस्था की गई है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मुकेश ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर आवश्यक तैयारी की जा रही है। प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। कनीय अभियंता से लेकर अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों को सेक्टर पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

आमलोगों की सुविधा के लिए सेक्टर पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया गया है। भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

ये भी पढे़ं-

Lok Sabha Election 2024: गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने लागू की ये व्यवस्था, मतदान केंद्र पर मिलेगी खास सुविधा

Lok sabha Election 2024: बसपा को बिहार में मिले वोट दिलाते हैं राष्ट्रीय दल का दर्जा, पढ़िए कौन से सात सीमाई संसदीय क्षेत्र अहम?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।