Move to Jagran APP

Bihar News: लोकसभा चुनाव में पुलिस ने जब्त किए रिकॉर्ड 213 करोड़ के सामान, 8 लाख लीटर शराब भी की गई बरामद

बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा 213 करोड़ से अधिक रुपये के सामान बरामद किए गए। लोकसभा चुनाव में सिर्फ पुलिस ने 87 करोड़ से अधिक की सामग्री बरामद किया है। इनमें आठ लाख लीटर शराब और पांच किलो से अधिक मादक पदार्थ व 35 किलो बहुमूल्य धातु शामिल है।

By Rajat Kumar Edited By: Mohit Tripathi Published: Sat, 08 Jun 2024 08:30 PM (IST)Updated: Sat, 08 Jun 2024 08:30 PM (IST)
लोकसभा चुनाव में पुलिस ने जब्त किए 213 करोड़ के सामान। (सांकेतिक फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा बल समेत विभिन्न एजेंसियों के द्वारा 213 करोड़ 45 लाख रुपये मूल्य के सामान बरामद किए गए। यह पिछले लोकसभा चुनाव से दस गुना से भी अधिक है। पिछले लोकसभा चुनाव में सभी एजेंसियों के द्वारा बरामदगी का मूल्य करीब 15 करोड़ था।

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, लोकसभा चुनाव के दौरान सिर्फ पुलिस टीम ने 87 करोड़ 36 लाख की सामग्री बरामद की। इनमें आठ लाख लीटर शराब, पांच किलो से अधिक मादक पदार्थ, 35 किलो बहुमूल्य धातु पकड़ा गया। इसके अलावा सात करोड़ 35 लाख रुपये नकद भी बरामद किया गया।

चुनाव के दौरान अपराधियों के धर-पकड़ तथा शराब की अवैध खेप रोकने के लिए 518 चेकपोस्ट बनाए गए थे। इनमें 220 पुलिस चेकपोस्ट थे, जिनमें 55 यूपी, 48 झारखंड, 18 पश्चिम बंगाल और 99 नेपाल की सीमा पर बनाए गए थे।

उत्पाद पुलिस के साथ 231 एसएसबी के चेकपोस्ट से भी निगरानी की गई। इसके अलावा विभिन्न जिलों के बीच 598 डायनेमिक चेकपोस्ट भी चुनाव के दौरान कार्यरत रहे।

सोशल मीडिया से जुड़ीं 184 शिकायतें दर्ज

चुनाव के दौरान बिहार पुलिस की टीम ने फेसबुक, एक्स, यूट्यूब जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म की भी लगातार निगरानी कर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट को हटाने की कार्रवाई की।

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, चुनाव के दौरान इंटरनेट मीडिया से जुड़ीं 184 शिकायतों की जांच की गई। इनमें 24 शिकायतों पर कांड दर्ज किया गया, जबकि चार शिकायतों पर आइटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इनमें 110 शिकायतों का निष्पादन किया गया।

इन शिकायतों में लगभग 85 प्रतिशत सांप्रदायिक पोस्ट रहे। इसके अलावा, 15 प्रतिशत मामलों में अभद्र भाषा, फेक आइडी और जातिगत टिप्पणियां की गई थीं।

यह भी पढ़ें: I.N.D.I.A ने भी 'किंगमेकर' Nitish Kumar से कर दी ये बड़ी डिमांड, कहा- PM Modi से गारंटी लें CM

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव में न हो जाए खेला! अभी से फूंक-फूंककर कदम रख रही भाजपा, इस लिस्ट में दिख गया डेमो


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.