Dussehra 2023: बिहार में कहीं 70 तो कहीं 40 फीट का पुतला तैयार, जानें कहां कितने ऊंचे रावण का होगा वध
आज देश भर में रावण का वध होगा। ऐसे में कहीं 70 तो कहीं 50 फीट का पुतला तैयार किया गया है। नवादा में 40 फीट का रावण तैयार किया गया है। वहीं वैशाली के गोरौला थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर रावण पुतला दहन की तैयारी की गई है।
By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Tue, 24 Oct 2023 10:30 AM (IST)
जागरण टीम, पटना/भागलपुर/मुजफ्फरपुर। आज यानी कि 24 अक्टूबर को देश भर में रावण का वध होगा। ऐसे में कहीं 70 तो कहीं 50 फीट का पुतला तैयार किया गया है। अगर बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो गांधी मैदान में आज रावणवध समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।
इस साल रावण का पुतला 70, मेघनाद का 65 एवं कुंभकरण का 60 फीट का तैयार किया गया है। रावणवध समारोह मंगलवार की शाम पांच बजे होगा।
नवादा में 40 फीट का रावण
नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में रावण वध का कार्यक्रम रखा गया है। शहर के इंदिरा चौक चक्रवर्ती सम्राट दुर्गा पूजा समिति नवादा की ओर से मंगलवार को रावण व मेघनाथ वध कार्यक्रम हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजन किया जाएगा। समिति की ओर से 40 फीट का रावण व मेघनाथ का पुतला निर्माण कराया गया है।वैशाली के गोरौली में 60 फीट का रावण
वैशाली के गोरौला थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर रावण पुतला दहन की तैयारी की गई है। कोलकाता से आए कारीगर दिन रात पुतला बनाने में लगे रहे।सोंधो अंधारी गाछी चौक पर लगभग 60 फीट ऊंचा रावण पुतला बनाया जा रहा है। वहीं लक्ष्मी चौक पर 50 फीट ऊंची तथा राजकीय उच्च विद्यालय सोंधो के प्रांगण में 55 फीट ऊंची रावण का पुतला बनाया गया है।
गया में रावण का पुतला
रावण वध को लेकर गया के गांधी मैदान में दर्शकों की अधिक भीड़ को लेकर बैरिकेडिंग की गई है। जिला प्रशासन की ओर से रावण वध देखने के लिए एक गेट से अंदर जाने और दूसरे गेट से रावण वध के बाद निकले की व्यवस्था की गई है।इसकी तैयारी चल रही है। यहां गोधूलि बेला में रावण, मेघनाद और कुंभकरण के क्रमशः 60 फीट, 55 फीट एवं 50 फीट पुतले जलाए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।