Bihar Lok Sabha Election : चुनाव आयोग ने माना SC का ऑर्डर, मतदान के अंतिम आंकड़ों में बस जरा सा ही रहा अंतर
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद चुनाव आयोग मतदान के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। बिहार में छह चरणों में 32 सीटों पर हुए मतदान के बाद संपूर्ण आंकड़े में मात्र 0.84 प्रतिशत का अंतर आया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा छह चरणों में कुल 55.83 प्रतिशत मतदान की घोषणा की गई थी जबकि अंतिम मिलान के बाद औसत कुल 56.67 मतदान हुआ है।
रमण शुक्ला, पटना। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद चुनाव आयोग द्वारा समग्रता में मतदान के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। बिहार में छह चरणों में 32 सीटों पर हुए मतदान के बाद आयोग की ओर चुनाव के दिन जारी एवं अंतिम रूप से जारी आंकड़ों का चरणवार विश्लेषण करें तो संपूर्ण आंकड़े में मात्र 0.84 प्रतिशत का अंतर आया है।
चरणवार चुनाव के दिन मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा छह चरणों में मिलाकर कुल 55.83 प्रतिशत मतदान की घोषणा की गई थी, जबकि अंतिम रूप से मिलान के बाद अभी तक औसत कुल 56.67 मतदान हुआ है। महत्वपूर्ण यह कि तीसरे चरण के लिए अंतिम रूप से जारी आंकड़ों में मतदान 0.85 प्रतिशत कम हो गया है। तीसरे चरण में पहले 60 प्रतिशत मतदान की जानकारी दी गई थी।
59.15 प्रतिशत मतदान हुआ- अंतिम आंकड़ा
अंतिम आंकड़े में बताया गया कि 59.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा पांच चरणों के मतदान में मामूली बढ़त रही है। वहीं, अभी तक संपन्न हुए चुनाव में सर्वाधिक 63.76 प्रतिशत मतदान कटिहार में हुआ है, जबकि सबसे कम 43.17 प्रतिशत नवादा संसदीय क्षेत्र में। एक महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि दूसरे चरण में सबसे अधिक मत पड़े तो पहले चरण में सबसे कम। वहीं, छठे चरण के अंतिम आंकड़े में सर्वाधिक लगभग पौने दो प्रतिशत का अंतर सामने आया है।पहले चरण में चार संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ था। उन चारों में औसत रूप से 49.26 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे चरण में पांच संसदीय क्षेत्रों में मतदान औसत 59.45 प्रतिशत रहा है। उसके बाद के चार चरणों में तुलनात्मक रूप से गिरावट दर्ज हुई है, जबकि निर्वाचन आयोग व राजनीतिक दलों की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के कई प्रयास किए गए।
छह चरणों के मतदान का आंकड़ा
चरण : प्रारंभिक मत प्रतिशत : अंतिम मत प्रतिशत : अंतरप्रथम : 48.23 : 49.26 : 1.03दूसरा : 58.58 : 59.45 : 0.87तीसरा : 60.00 : 59.15 : -0.85चौथा : 56.85 : 58.21 : 1.36पांचवा : 55.85 : 56.76 : 0.91छठा : 55.45 : 57.18 : 1.73
औसत : 55.83 : 56.67 : 0.84
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।