Move to Jagran APP

ED: भ्रष्टाचार मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, हंस और गुलाब मामले में तीन लोगों को किया गिरफ्तार

ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग मामले में संजीव हंस और गुलाब यादव प्रकरण में 13 नामजद लोगों को आरोपित किया है। जिनमें से जांच एजेंसी ने अब तक मुख्य आरोपी संजीव हंस और गुलाब यादव के अलावा पुष्पराज बजाज शादाब अहमद और प्रवीण चौधरी को गिरफ्तार किया है। जिन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ भी हो चुकी है।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Tue, 12 Nov 2024 11:39 PM (IST)
Hero Image
भ्रष्टाचार मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, हंस और गुलाब मामले में तीन लोगों को किया गिरफ्तार
राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आइएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को सहयोग करने वाले तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया।

ईडी ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें सिंगला एंड सिंगला कंपनी के सुरेश कुमार सिंगला उनके पुत्र वरुण सिंगला और पटना निवासी पवन कुमार हैं। दो अन्य गिरफ्तार आरोपी पंजाब निवासी हैं।

ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग मामले में संजीव हंस और गुलाब यादव प्रकरण में 13 नामजद लोगों को आरोपित किया है। जिनमें से जांच एजेंसी ने अब तक मुख्य आरोपी संजीव हंस और गुलाब यादव के अलावा पुष्पराज बजाज, शादाब अहमद और प्रवीण चौधरी को गिरफ्तार किया है। जिन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ भी हो चुकी है।

इसी कड़ी में अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए ईडी ने भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग मामले में हंस और गुलाब के साथ आरोपित बनाए गए पंजाब निवासी सिंगला एंड सिंगला के सुरेश सिंगला और उनके पुत्र वरुण सिंगला और पटना निवासी पवन कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

ईडी जल्द ही इनकी रिमांड के लिए कोर्ट में अपील करेगी

मंगलवार को गिरफ्तार आरोपितों को प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत में न्यायाधीश सह जिला जज रूपेश देव की अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने तीन आरोपितों को न्यायिक हिरासत में लेते हुए बेउर जेल भेज दिया।

संभावना जताई जा रही है कि ईडी जल्द ही इनकी रिमांड के लिए कोर्ट में अपील करेगी। दूसरी ओर हंस और गुलाब प्रकरण में ईडी जल्द ही हंस की पत्नी मोना हंस और गुलाब की पत्नी अंबिका गुलाब यादव समेत अन्य को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए जाने की संभावना भी जताई जा रही है।

बताया जाता है कि मामले की तह तक जाने के लिए संजीव व गुलाब के इन करीबियों पर शिकंजा कसने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के पास पुख्ता सबूत है। इन आरोपितों के नाम बिहार की विशेष निगरानी इकाई की प्राथमिकी में भी दर्ज हैं। विशेष निगरानी हंस, गुलाब की अवैध कमाई की जांच अलग से कर रही है।

ईडी के पास पुख्ता सबूत

विशेष निगरानी ने अपनी कार्रवाई ईडी से मिले सबूतों के आधार पर प्रारंभ की थी। इन सभी की संलिप्तता अवैध कमाई के पूरे तंत्र में सामने आई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।