Move to Jagran APP

IAS Sanjeev Hans Case: आईएएस संजीव हंस और गुलाब यादव की मुश्किलें और बढ़ीं, अब ED ने पीड़िता को दफ्तर बुलाया

Bihar News आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव और आईएएस संजीव हंस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इन दोनों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई हुई थी। अब ईडी ने पीड़ित महिला को पूछताछ के लिए बुला लिया है। पीड़ित महिला ने दोनों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके बाद ईडी ने अपनी जांच आगे बढ़ा दी थी।

By Sunil Raj Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 02 Aug 2024 03:11 PM (IST)
Hero Image
आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव और आईएएस संजीव हंस (जागरण)
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक गुलाब यादव और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी  संजीव हंस (IAS Sanjeev Hans) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। इन दोनों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई हुई थी।

पीड़िता को पूछताछ के लिए बुलाया

इसके बाद IAS के रिश्तेदार, चार्टर्ड अकाउंटेंट और बिल्डर के यहां भी ईडी ने दस्तक दी थी। अब ईडी ने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए इस मामले में पीड़िता को शुक्रवार को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर बुलाया है।

पीड़िता ने गुलाब यादव और संजीव हंस पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे

पीड़िता के बारे में बता दें कि इस महिला ने आइएएस और पूर्व विधायक पर झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। सूत्रों की माने तो इसी महिला की शिकायत के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी छानबीन को आगे बढ़ाया और पीड़िता से मिले सबूत के आधार पर पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के ठिकानों पर छापा मारा था।

रूपसपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी

इसके बाद इस मामले में रूपसपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। सूत्रों की माने तो पीड़िता को नोटिस देकर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के गांधी मैदान के निकट स्थित कार्यालय में बुलाया गया। जहां, उससे फिलहाल पूछताछ चल रही है।

ये भी पढ़ें

IAS Sanjeev Hans: आईएएस संजीव हंस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव के पद से हटाए गए

Bihar News: बिहार को मिले 27 नए थाने, बेगूसराय समेत 3 जिलों को सौगात; क्षेत्राधिकार किया गया तय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।