Move to Jagran APP

Bihar: जदयू एमएलसी राधा चरण साह के आवास पर ईडी का छापा, छानबीन के लिए पहुंची 4 टीमें

जदयू एमएलसी राधा चरण साह उर्फ सेठ के आवास पर ईडी ने छापेमारी की है। ईडी की 4 टीमों ने आरा शहर के अनाईठ -बिहारी मिल स्थित एमएलसी के आवास पर छानबीन की। बता दें कि बीते कुछ समय से एमएलसी राधा चरण साह ईडी समेत अन्य केन्द्रीय एजेंसियों के रडार पर हैं। ईडी ने इससे पहले एमएलसी के बेटे कन्हैया साह से भी पूछताछ की थी।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Wed, 13 Sep 2023 09:26 AM (IST)
Hero Image
जदयू एमएलसी राधा चरण साह के आवास पर ईडी ने मारा छापा।
जागरण संवाददात आरा। आरा-बक्सर निकाय क्षेत्र से जदयू एमएलसी राधा चरण साह उर्फ सेठ पर बड़ी कार्रवाई हुई है। बुधवार की तड़के सुबह एमएलसी के आवास पर ईडी ने छापा मारा है। 

एमएलसी के आरा शहर के अनाईठ -बिहारी मिल स्थित पर आवास पर ईडी की 4 टीम पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल ईडी की पूछताछ जारी है। घर से बाहर या किसी को भी अंदर आने-जाने की अनुमति नहीं है। 

बालू के धंधे को लेकर पूछताछ

गौरतलब है कि एमएलसी सेठ के घर पूर्व में भी ईडी और आयकर समेत कई केन्द्रीय एजेंसियों की छापेमारी हो चुकी है। चर्चा है कि एमएलसी के आवास पर बालू के धंधे से अर्जित अवैध संपत्ति के मामले में छापेमारी की कार्रवाई हुई है।

छापेमारी के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए केन्द्रीय फोर्स की टीम को भी लगाया गया है। लंबे समय से बालू सिंडिकेट से भी जुड़े रहे हैं। बता दें कि एमएलसी सेठ राधा चरण साह लंबे समय से बालू कारोबार से भी जुड़े रहे हैं।

(छापेमारी के दौरान तैनात केन्द्रीय रिजर्व बल के जवान)

एमएलसी के बेटे को भी ईडी ने किया था तलब

भोजपुर के कोईलवर, बिहटा के परेव पटना, औरंगाबाद और गया के बड़े बालू कारोबारियों से उनके अच्छे संबंध रहे हैं। बीते माह ही ईडी ने एमएलसी राधा चरण साह और उनके बेटे कन्हैया साह से भी पूछताछ की थी।

ईडी ने नोटिस भेजकर दोनों को पूछताछ के लिए पटना दफ्तर में बुलाया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नोटिस जारी होने के बाद जदयू एमएलसी 31 अगस्त को ईडी के दफ्तर पहुंचे थे। यहां उनसे करीब नौ घंटे तक पूछताछ की गई थी।

अधिकारियों ने बालू के कारोबार और कारोबारियों से उनके संबंध को लेकर पूछताछ की थी। बालू सिंडिकेट मामले में पूछताछ के लिए एक सितंबर को एसएलसी के बेटे कन्हैया साह ईडी के ऑफिस पहुंचे। कन्हैया से ईडी के अफसरों ने करीब छह घंटे तक पूछताछ की थी। ‌

(आवास के बाहर खड़ी ईडी की गाड़ियां)

पूर्व में आयकर और ईडी ने की थी छापेमारी

गौरतलब है कि इस साल के फरवरी माह में आयकर विभाग ने और जून महीने में ईडी ने एमएलसी के ठिकानों पर छापेमारी की थी। बताया जाता है कि छापेमारी में आयकर की टीम ने दो सौ करोड़ रुपये के टैक्स की हेराफेरी पकड़ी थी।

ये भी पढ़ेंः I.N.D.I.A की समन्वय समिति की पहली बैठक आज, JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं होंगे शामिल, रणनीति पर होगी चर्चा

इसके बाद जून में ईडी ने एक साथ एमएलसी के 26 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी को कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे थे।

जदयू के शीर्ष नेताओं के करीबी हैं राधा चरण साह

बता दें कि अप्रैल 2022 में भोजपुर सह बक्सर एमएलसी चुनाव में राधाचरण साह उर्फ सेठ ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की थी। उन्होंने महागठबंधन के राजद प्रत्याशी अनिल सम्राट को शिकस्त दी थी।

राधाचरण को जुलाई 2022 में जदयू का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया था। वह जदयू के शीर्ष नेताओं के करीबी रहे हैं। पूर्व में लंबे समय तक राजद में भी रहे थे।

ये भी पढ़ेंः जदयू MLC राधा चरण सेठ पर ED का शिकंजा, घर और फार्म हाउस पर मारा छापा; भारी संख्या में CRPF के जवान तैनात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।