बालू घोटाले में एकसाथ कई स्थानों पर ईडी का छापा, मिथिलेश सिंह गिरफ्तार; अहम दस्तावेज बरामद
Sand Scam बालू घोटाले मामले में ईडी ने एकसाथ कई स्थानों पर छापा मारा है। अशोक कुमार के कारोबारी सहयोगी और ब्राडसन के अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह को पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान ईडी ने कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। मिथिलेश सिंह बिहार के रहने वाले हैं और झारखंड और बिहार के बड़े बालू कारोबारियों में इनका नाम है।
By Sunil RajEdited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 03 Nov 2023 10:00 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। बालू घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को झारखंड के अलावा बिहार में पटना के बोरिंग रोड और बिहटा के परेव में ईडी ने ब्राडसन कंपनी के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार के ठिकानों पर छापा मारा।
अशोक कुमार के कारोबारी सहयोगी और ब्राडसन के अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह को पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। बालू के घोटाले और आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को झारखंड में धनबाद के साथ ही बिहार में पटना और बिहटा में छापेमारी की।
झारखंड में कहां हुई छापामारी?
झारखंड में छापामारी सुरेंद्र जिंदल और मिथिलेश सिंह के ठिकानों पर हुई, जबकि पटना के बोरिंग रोड स्थित ब्राडसन के कार्यालय में छापा मारा गया। बोरिंग रोड के साथ ही पटना से सटे बिहटा के परेव में ब्राडसन कंपनी के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार के पैतृक गांव पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी।छापेमारी में अहम दस्तावेज बरामद
दोनों स्थानों पर हुई छापेमारी के दौरान ईडी ने कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। सूत्रों ने बताया कि बोरिंग रोड में अशोक कुमार के पुत्र व विधान पार्षद जीवन कुमार कार्यालय संचालित करते हैं। यहां से भी कुछ अहम कागजात बरामद किए गए हैं।
मिथिलेश कुमार पूछताछ के बाद गिरफ्तार
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने ब्राडसन कमोडिटी में अशोक कुमार के सहयोगी और बालू कारोबार में उनके पार्टनर मिथिलेश कुमार को निदेशालय के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया। सुबह से शाम तक चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।कौन हैं मिथिलेश सिंह?
बता दें कि मिथिलेश सिंह बिहार के रहने वाले हैं और झारखंड और बिहार के बड़े बालू कारोबारियों में इनका नाम है। बालू घोटाले के मामले में ईडी की जांच के दायरे में कई लोग हैं। इनमें मिथिलेश सिंह भी आते हैं। मिथिलेश सिंह के पहले बालू प्रकरण में ही ईडी ने बालू में पैसे लगाने वाले बड़े कारोबारी व जदयू विधान पार्षद राधाचरण सेठ, उनके बेटे कन्हैया को गिरफ्तार किया था।
साथ ही जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह और उनके पुत्र सतीश सिंह को भी ईडी ने पटना से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके पूर्व में पांच जून को ईडी ने ब्राडसन के कारोबारियों के पटना, आरा, धनबाद, हजारीबाग और पश्चिम बंगाल के ठिकानों पर छापा मारा था।ये भी पढे़ं - 'बिजली काटना विरोधियों की चाल', तेज प्रताप ने टॉर्च की रोशनी में दिया भाषण; कहा- सरकार आगे भी लोगों को नौकरी देगी
दरभंगा में बैंककर्मी के घर करोड़ों की डकैती, पिता की कर दी हत्या; पुलिस पर सही से गश्त नहीं करने का आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।