ED Action: IAS अफसर के रिश्तेदारों के ठिकाने पर पहुंची ईडी, बेनामी संपत्ति के दस्तावेज बरामद
ED Action In Bihar बिहार में बुधवार को ईडी का बड़ा एक्शन हुआ है। आईएएस के रिश्तेदार के ठिकाने पर ईडी (ED Raid IAS Relative) ने छापामारी की है। बताया जा रहा है कि छापामारी के दौरान बेनामी संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। हालांकि ईडी के अधिकारियों ने इस मामले में अब तक खुलकर कुछ भी नहीं बताया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। ED Action प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले दिनों बिहार में आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाग यादव के ठिकानों पर छापा मारा था। इसी कड़ी में अब प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने बुधवार को अपनी जांच में आगे बढ़ते हुए दिल्ली और गुरुग्राम में कुछ स्थानों पर छापा मारा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईएएस और पूर्व विधायक के यहां छापामारी में मिले सबूतों के आधार पर ईडी ने दिल्ली और गुरुग्राम में चार स्थानों पर दबिश दी। जिन लोगों के यहां यह कार्रवाई की गई, उनमें एक का नाम गुरु बलतेज जबकि दूसरे का नाम रवीन्द्र चौधरी बताया जा रहा है।
चार्टर्ड एकाउंटेंट के घर पर हुई छापामारी
गुरु बलतेज आईएएस का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है, जबकि दूसरा शख्स चार्टर्ड एकाउंटेंट है। इनके अलावा, एक रियल एस्टेट कारोबारी के यहां भी ईडी की टीम पहुंची। रियल एस्टेट कारोबारी के ठिकाने से बेनामी संपत्ति और रियल एस्टेट में निवेश से संबंधित कागजात बरामद किए जाने की जानकारी सामने आ रही है।संपत्ति में निवेश के यह दस्तावेज एनसीआर इलाके में जमीन फ्लैट से जुड़े हैं। इनके यहां जांच अभी जारी है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर जांच एजेंसी आगे की कार्रवाई करेगी। हालांकि, ईडी के अधिकारी इस मसले पर कुछ बोलने से बच रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
मशहूर उद्यमी झुनझुनवालाल की 814 करोड़ की संपत्ति अटैच, CBI के केस के आधार पर ED ने दर्ज किया था केसफर्जी आयुष्मान कार्ड मामले में ED का एक्शन, दिल्ली से हिमाचल तक छापेमारी, कांग्रेस MLA के घर भी तलाशी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।