Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा को मिला 'चुनाव चिह्न', निर्वाचन आयोग ने आज दी मंजूरी; नीतीश के बारे में दिया ये बयान
चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) को चुनाव चिन्ह प्रदान कर दिया है। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को आयोग ने गैस सिलेंडर का सिंबल दिया है। लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी इसी सिंबल पर चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को कामन सिंबल दिया गया है। भरा हुआ गैस सिलेंडर हमारा सिंबल है. लोकसभा चुनाव इसी सिंबल पर चुनाव लड़ेगे।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Hindi: चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) को चुनाव चिन्ह प्रदान कर दिया है। उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की पार्टी को आयोग ने गैस सिलेंडर का सिंबल दिया है। लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी इसी सिंबल पर चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को कामन सिंबल दिया गया है। भरा हुआ गैस सिलेंडर हमारा सिंबल है. लोकसभा चुनाव इसी सिंबल पर चुनाव लड़ेगे ।
रविवार को पटना में प्रेस से उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि बिहार की जनता की समृद्धि के लिए उनकी पार्टी काम करेगी। हमारे कंधों पर 40 लोकसभा सीट है। उन्होंने कहा कि बिहार में 40 की 40 सीट एनडीए को मिलेगी।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अपने रिश्तों को लेकर कहा कि चुनाव में जहां नीतीश कुमार को हमारी जरूरत होगी, वहां हम उन्हें मदद करेंगे। हमें उनके सहयोग की जरूरत होगी वहां उनसे मदद लेंगे।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस बार के चुनाव में सभी 40 सीटों को जितने के लक्ष्य के साथ बिहार में एनडीए उतरी है। हमारी पार्टी अपने सिंबल के साथ मैदान में उतरेगी और जीत हासिल करेगी। उन्होंने आरएलएम को एनडीए में सिर्फ एक सीट मिलने पर इसे आपसी समझौते से हुआ फैसला करार दिया।यह भी पढ़ें
Bihar Politics: नीतीश के चौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने मारा छक्का, JDU को दे दिया खुला ऑफर; कहा- मांगो तो सही
Prashant Kishor: 'किसी बड़े मुसलमानों के गांव में...', प्रशांत किशोर ने कह दी झकझोरने वाली बात, कहा- कब सुधरिएगा?Bihar Politics: पशुपति पारस को अब BJP ने दिया दूसरा झटका, चिराग का रास्ता कर दिया आसान, मचेगा सियासी घमासान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।