Lok Sabha Election 2024: चुनाव में ये एप होंगे मददगार, मतदाता व उम्मीदवारों को मिलेंगी कई सुविधा
लोकसभा चुनाव के बिगुल बजने के साथ सातों चरणों में होने वाले इस चुनाव में तकनीक का खूब बोलबाला रहेगा और तकनीक के माध्यम से मतदाताओं से लेकर उम्मीदवारों तक को कई तरह की सहूलियत दी जाएंगी। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने कई एप और पोर्टल जारी किए हैं। इनके जरिए नामांकन जुलूस रोड शो एवं सभा की अनुमति से लेकर कई अन्य काम ऑनलाइन हो सकेंगे।
जागरण संवाददाता, पटना। ECI Launched Many Apps And Website: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रशासन तो पहले से तैयारी में जुटा था अब राजनीतिक दल भी मैदान में उतरने ही वाले हैं। सात चरणों में होने वाले इस चुनाव में तकनीक का खूब बोलबाला रहेगा।
तकनीक के माध्यम से मतदाताओं से लेकर उम्मीदवारों तक को कई तरह की सहूलियत मिलेगी। बात चाहे नामांकन की हो या जुलूस, रोड शो एवं सभा की अनुमति की। सबकुछ ऑनलाइन कराना संभव होगा। हालांकि, इसके अलावा ऑफलाइन नामांकन की सुविधा भी पूर्व की तरह मिलेगी।
सुविधा पोर्टल से ऑनलाइन नामांकन
कई तरह के एप और पोर्टल भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए हैं। इनमें एक है सुविधा पोर्टल। https://suvidha.eci.gov.in/ पोर्टल और एप भारत निर्वाचन आयोग ने विकसित किया है।इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें इसपर लागिन कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
आवेदन की स्थिती हो सकेगी ट्रेक
इस पर आवेदन करने के बाद आवेदन की स्थिति को देख यानी ट्रैक भी कर सकेंगे। वे ऑनलाइन शुल्क भी जमा कर सकते हैं।हालांकि ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कापी लेकर उम्मीदवार को निर्धारित समय पर निर्वाची पदाधिकारी अथवा प्राधिकृत सहायक निर्वाची पदाधिकारी के यहां जमा करना होगा। इसके अलावा रोड शो, जुलूस, सभा की अनुमति के लिए भी ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।