Maithili Thakur: मैथिली ठाकुर को भारत निर्वाचन आयोग ने बनाया स्टेट आइकन, बिहार के मतदाताओं को करेंगी जागरूक
मैथिली ठाकुर को चुनाव आयोग ने अपना स्टेट आइकन बनाया है। मैथिली ठाकुर ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भी साझा की और लिखा कि आप सभी शुभकामनाएं दीजिए कि भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में मैं अपनी भूमिका सही तरीके से निर्वहन कर सकूं।
By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Tue, 03 Jan 2023 10:35 AM (IST)
पटना, राज्य ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अपना स्टेट आइकन बनाया है। निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। मैथिली ठाकुर को आइकन बनाने का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन कार्यालय ने दिया था। मैथिली ठाकुर 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाएंगी। बता दें कि इससे पहले साल 2019 में मैथिली और उनके दो भाइयों को चुनाव आयोग द्वारा मधुबनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था।
मैथिली ठाकुर ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भी साझा की है। उन्होंने लिखा कि मुझे Election Commission Of India की ओर से बिहार राज्य का नया आइकन बनाया गया। मेरे लिए ये अत्यंत हर्ष का विषय है। आप सभी शुभकामनाएं दीजिए कि भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में मैं अपनी भूमिका सही तरीके से निर्वहन कर सकूं।
राइजिंग स्टार शो के बाद चर्चित हुई मैथिली
मूलरुप से बिहार के मधुबनी जिले से ताल्लुक रखने वाली मैथिली बचपन से ही लोक गीत गाती हैं। उन्होंने अपने दादा से संगीत की प्रारभिंक शिक्षा ली है। उनके दादा गांव में ही भजन-कीर्तन किया करते थे। मैथिली ठाकुर ने सारेगामा, राइजिंग स्टार समेत कई रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया है। 2017 में राइजिंग स्टार में भाग लेने के बाद मैथिली घर-घर में लोकप्रिय हो गई। वह शो की पहली फाइनलिस्ट थी। हालांकि, वह दो वोटों से इस शो का खिताब पाने से चूक गई थी।
सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में प्रशंसक
मैथिली के साथ उनके दो छोटे भाई ऋषभ ठाकुर और अयाची ठाकुर तबला बजाकर और गायन में उनका साथ देते हैं। ऋषभ तबला वादक हैं और अयाची गायक हैं। मैथिली ठाकुर सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 39 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 3.5 मिलियन से अधिक फोलोअर्स हैं।Tejashwi Yadav: माता-पिता बनने की चर्चाओं के बीच तेजस्वी ने जारी किया वीडियो, पत्नी राजश्री के साथ दी बधाई
पटना AIIMS में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित महिला ने तोड़ा दम, चौथी लहर की आशंका के बीच प्रदेश में पहली मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।