Move to Jagran APP

Bihar Bijli Connection: अब बिना किसी झंझट के मिलेगा 150 KV का बिजली कनेक्शन, जल्द लागू होगी नई व्यवस्था

बिहार में अब बिना एस्टीमेट के 150 किलोवाट तक का बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। नई व्यवस्था के लागू होते ही उद्योग जगत के बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। नई व्यवस्था के लिए बिजली कंपनी को बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग से अनुमति लेनी होगी। बता दें कि अब तक यह व्यवस्था थी कि 150 किलोवाट तक के कनेक्शन के लिए संबंधित कार्यपालक अभियंता पर सब कुछ निर्भर था।

By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 13 Aug 2024 02:34 PM (IST)
Hero Image
अब बिना एस्टीमेट के मिलेगा 150 किलोवाट तक का बिजली कनेक्शन। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
राज्य ब्यूरो, पटना। बिजली कंपनी अब 150 किलोवाट तक का बिजली कनेक्शन बगैर एस्टीमेट के उपलब्ध कराएगी। इससे उद्योग जगत के उपभोक्ताओं को सीधा लाभ पहुंचेगा। अब तक यह व्यवस्था 50 किलोवाट तक की है। नयी व्यवस्था के लिए बिजली कंपनी बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग से अनुमति हासिल करेगा।

अब तक कार्यपालक अभियंता के भरोसे थी व्यवस्था

अब तक यह व्यवस्था थी कि 150 किलोवाट तक के कनेक्शन के लिए संबंधित कार्यपालक अभियंता पर सब कुछ निर्भर था। कार्यापालक अभियंता के स्तर पर एस्टीमेट तैयार कर उसका क्रियान्वयन कराया जाता था।

अब नयी व्यवस्था यह बन रही है कि इस तरह के कनेक्शन के लिए उपभोक्ता बिजली कंपनी को आवेदन करेगा और उसके बाद बिजली कंपनी अपने स्तर से पूरी संरचना का निर्माण करेगी। उद्यमी निर्माण से जुड़े सभी तरह के झंझट से मुक्त रहेंगे।

विद्युत विनियामक आयोग से ली जाएगी सहमति

बिजली कंपनी से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस संबंध में बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग की मंजूरी दी जाएगी। बिजली कंपनी द्वारा विद्युत विनियामक आयोग को प्रस्ताव दिया जाएगा।

एसआईपीबी के स्तर से पहले तय होगी योजना

उद्यमियों को 150 किलोवाट तक के कनेक्शन में किसी तरह का झंझट नहीं हो इसे ध्यान में रख स्टेट इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एसआईपीबी) के स्तर से पहले यह तय होगा कि कौन-कौन सी औद्योगिक इकाईयों को 150 किलोवाट तक का कनेक्शन जरूरी है।

एसआईपीबी के स्तर से संबंधित इकाई का प्रस्ताव बिजली कंपनी के पास आएगा और फिर कनेक्शन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। इससे औद्योगिक इकाईयों को समय की बचत होगी। बिजली कंपनी इस व्यवस्था के तहत यह भी सुनिश्चित कराएगी कि कनेक्शन दिए जाने की समय-सीमा क्या होगी?

ये भी पढ़ें- Bihar Bijli News: रिचार्ज के बाद भी स्मार्ट मीटर को अपडेट होने में लगे घंटों, असिस्टेंट इंजीनियर ने लिया एक्शन

ये भी पढ़ें- Bihar Bijli Bill: 10 हजार की जलाई बिजली, 1.31 करोड़ का आ गया बिल; उपभोक्ता के उड़े होश!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।