Bihar: राधाचरण सेठ के बेटे से 6 घंटे तक ED ने की पूछताछ, बालू सिंडिकेट केस में ईडी के निशाने पर हैं जदयू MLC
Radhacharan Seth प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नोटिस के बाद बालू कारोबारी और जदयू विधान पार्षद राधाचरण सेठ के पुत्र कन्हैया शुक्रवार को करीब 12 बजे निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। यहां वे करीब सात घंटे तक रहे और ईडी के सवालों का जवाब दिया। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कन्हैया से पूछे जाने वाले सवालों की सूची पहले की बना रखी थी।
By Edited By: Prateek JainUpdated: Fri, 01 Sep 2023 10:37 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नोटिस के बाद बालू कारोबारी और जदयू विधान पार्षद राधाचरण सेठ के पुत्र कन्हैया शुक्रवार को करीब 12 बजे निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। यहां वे करीब सात घंटे तक रहे और ईडी के सवालों का जवाब दिया।
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कन्हैया से पूछे जाने वाले सवालों की सूची पहले की बना रखी थी, जिनके आधार पर पूछताछ का सिलसिला आगे बढ़ा। पूछताछ को रिकॉर्ड भी किया गया है। इसके लिखित दस्तावेज भी तैयार होंगे, जो कन्हैया को भी दिये जाएंगे।
प्रवर्तन निदेशालय ने जून में कारोबारी राधाचरण सेठ के पटना, भोजपुर, रांची समेत 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी, उस दौरान मिले कागजातों को आधार बनाकर 29 अगस्त को निदेशालय ने सेठ और उनके पुत्र कन्हैया को पूछताछ का नोटिस भेजा था।