IGNOU Admission 2024: इग्नू में नामांकन की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ी, BA-B.COM सहित 300 कोर्स में चल रहा एडमिशन
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में जुलाई सत्र में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। यह जानकारी इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिलाष नायक ने दी। उन्होंने बताया कि वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर लिंक सहित तमाम जानकारी अपलोड कर दी गई है। बता दें कि यूजी पीजी सर्टिफिकेट डिप्लोमा आदि कोर्स में नामांकन की अंतिम तारीख 15 जुलाई को समाप्त हो रही थी।
जागरण संवाददाता, पटना। IGNOU Admission 2024 Last Date इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में जुलाई सत्र में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर लिंक सहित तमाम जानकारी अपलोड कर दी गई है।
यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा आदि कोर्स में नामांकन की अंतिम तारीख 15 जुलाई को समाप्त हो रही थी।
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिलाष नायक ने बताया कि छात्र-छात्राएं बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ विभिन्न स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट के 300 से अधिक कोर्स में नामांकन ले सकते हैं। पटना सेंटर पर 250 से अधिक कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।
एसटीईटी पेपर-टू की आंसर-की आज होगी जारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 (प्रथम) के पेपर-टू की आंसर-की बुधवार को जारी करेगा। आंसर-की के साथ रिस्पांस शीट वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड की जाएगी।
आंसर-की पर 17 से 20 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
आंसर की में अगर किसी प्रकार की कोई त्रुटि होती है, तो संबंधित अभ्यर्थी समिति की वेबसाइट पर निर्धारित लिंक पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 50 रुपये निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।