NEET Exam Paper Leak: EOU ने 12 आरोपितों से रिमांड पर की पूछताछ, नए संदिग्धों की तलाश जारी
आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने नीट पेपर लीक मामले में एक दर्जन आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की और इस पूछताछ में गिरोह से जुड़े कई नए संदिग्धों की जानकारी भी मिली है। इन संदिग्धों की तलाश में ईओयू जुट गई है। बता दें कि रविवार को नीट पेपर लीक मामले में ईओयू ने 12 आरोपितों को रिमांड पर लिया था।
राज्य ब्यूरो, पटना। NEET Paper Leak 2024 नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने एक दर्जन आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की है। इस पूछताछ में गिरोह से जुड़े कई नए संदिग्धों की जानकारी मिली है, जिनकी तलाश में ईओयू जुट गई है।
इसके अलावा गिरोह की स्थानीय स्तर पर मदद करने वाले आरोपितों की भी तलाश की जा रही है। इसको लेकर जल्द ही पूछताछ की जा सकती है। नीट पेपर लीक मामले में ईओयू ने रविवार को 12 आरोपितों को रिमांड पर लिया था।
अधिकारियों ने इनसे किए सवाल
इनमें सिकंदर प्रसाद यादवेंदु, बिट्टू कुमार, अखिलेश कुमार, आयुष कुमार, नीतीश कुमार, अमित आनंद, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार, अनुराग यादव, अवधेश कुमार, आशुतोष कुमार और शिवनंदन कुमार शामिल रहे। अधिकारियों ने इनसे पेपर लीक से जुड़े कई सवाल किए।मुख्य रूप से यह जानने की कोशिश की गई कि प्रश्न-पत्र से जुड़ी जानकारी इन्हें किसने दी थी। किन लोगों की मदद से प्रश्न-पत्र लीक किया गया। इन्हें प्रिंटिंग प्रेस और कूरियर कंपनी से जुड़ी जानकारी कैसे मिली।
आरोपितों को भेजा गया जेल
गुजरात से लेकर बिहार तक के पूरे लिंक के बारे में सघन पूछताछ की गई। अभ्यर्थियों के साथ वित्तीय लेन-देन से जुड़े सवाल भी किए गए। आरोपितों की रिमांड अवधि सोमवार को पूरी हो गई जिसके बाद सभी को वापस जेल भेज दिया गया।ये भी पढे़ं-NEET Paper Leak 2024: नीट पेपर लीक मामले में नया मोड़, घेरे में आया यह नामी कॉलेज; हो सकता है बड़ा खुलासा
NEET Exam Paper Leak : प्रश्नपत्र लीक करने वालों के बीच मचेगी खलबली! अब CBI जांच की मांग, कोर्ट तक पहुंचा मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।