Ex IAS Manish Verma: पटना DM रहे मनीष वर्मा मंगलवार को JDU में होंगे शामिल, CM नीतीश के हैं करीबी
Manish Verma To Join JDU 2018 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले चुके व पटना के डीएम रहे मनीष वर्मा मंगलवार को जदयू में शामिल होंगे। वीआरएस के बाद से ही उनके राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गयी थी। नालंदा के रहने वाले मनीष नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं। वह मुख्यमंत्री के सचिव रह चुके हैं जो वर्ष 2012 में अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति के तहत बिहार आए थे।
राज्य ब्यूरो, पटना। पटना के डीएम रह चुके मनीष वर्मा मंगलवार को जदयू में शामिल होंगे। नालंदा के रहने वाले मनीष वर्मा नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं। वह मुख्यमंत्री के सचिव भी रह चुके हैं। वह वर्ष 2012 में अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति के तहत बिहार आए थे।
इसके बाद उन्होंने 2018 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली। उसी समय से उनके राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गयी थी। वीआरएस लेने के बाद उन्हें बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सदस्य बनाया गया। वह मुख्यमंत्री के आधारभूत संरचना सलाहकार भी बने।
ऐसी चर्चा है कि जदयू संगठन में उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) का पद सौंपा जा सकता है। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा व जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी की मौजूदगी में वह जदयू कार्यालय में पार्टी की सदस्यता लेंगे।
लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष बने दिलीप कुमार
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उद्यमी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप कुमार को मनोनीत किया गया है। इनके मनोनयन पर प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि दिलीप कुमार एक समर्पित राजनीतिक कार्यकर्ता और समाजसेवी हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि मनी
पटना। विद्यापति भवन में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पुण्य तिथि मनायी गयी। कार्यक्रम में रामा विचार मंच के रामकिशोर सिंह उर्फ रामा सिंह, पूर्व विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, रवीन्द्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार सिंह, राम प्रवेश सिंह, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के मृत्युंजय कुमार सिंह, समेत अन्य नेता उपस्थित थे।यह भी पढ़ें - Tejashwi Yadav: 'राजद के लोग यह जान लें...', JDU ने तेजस्वी यादव को दे दिया साफ संदेश; नए बयान से मची हलचलBihar Politics: रुपौली के लिए क्या है नीतीश का प्लान? अब करीबी नेता ने संभाला मोर्चा, लोगों से कर दी बड़ी अपील
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।