बक्सर से भागलपुर के बीच बनेगा एक्सप्रेस वे, तीन अन्य फोरलेन की हरी झंडी का केंद्र से इंतजार
पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की ओर से बुधवार को इस एक्सप्रेस वे सहित तीन अन्य नई फोर लेन सड़क निर्माण संबंधी प्रस्ताव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया।
By Vyas ChandraEdited By: Updated: Thu, 30 Sep 2021 08:44 AM (IST)
पटना, राज्य ब्यूरो। आने वाले समय में राज्य को चार और फाेरलेन की सौगात मिलने वाली है। राज्य सरकार की ओर से इसका प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है। वहां से स्वीकृति मिलते ही इसका काम शुरू हो जाएगा। बक्सर से भागलपुर के बीच नया एक्सप्रेस-वे (New Expressway Between Buxar to Bhagalpur) का निर्माण इसी वित्त वर्ष में आरंभ होगा। इसकी कुल लंबाई 350 किमी होगी। पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की ओर से बुधवार को इस एक्सप्रेस वे सहित तीन अन्य नई फोर लेन सड़क निर्माण संबंधी प्रस्ताव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया। मंत्रालय ने राज्य सरकार से कुल 11 सौ किमी नई सड़क का प्रस्ताव मांगा था। सभी सड़कें भारतमाला शृंखला (Bharatmala Chain) के तहत बनाई जाएगी। इसके अलावा मांझी-गोपालगंज-कुशीनगर, विक्रमशिला से फारबिसगंज तथा नवादा-मोकामा-बरौनी से मधुबनी के लदनिया तक भी फोर लेन का निर्माण कराया जाएगा।
चार फोरलेन का भेजा गया प्रस्ताव
- बक्सर से भागलपुर एक्सप्रेस-वे की लंबाई-350 किमी
- मांझी से कुशीनगर फोरलेन की लंबाई-215 किमी
- विक्रमशिला से फारबिसगंज फोरलेन की लंबाई-120 किमी
- नवादा-मोकामा-बरौनी-लदनिया फोरलेन की लंबाई-220 किमी
भारतमाला शृंखला के तहत सिवान के मांझी से गोपालगंज होते हुए कुशीनगर तक फोरलेन सड़क पर पथ निर्माण विभाग ने प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गयाहै। इस सड़क को रिलीजियस एंड टूरिस्ट कंपोनेंट के तहत बनाया जाएगा।
विक्रमशिला से फारबिसगंज के बीच नया फोर लेन
विक्रमशिला से फारबिसगंज सड़क का प्रस्ताव भी केंद्र को भेजा गया है। यह कहलगांव के समीप बिक्रमशिला से फारबिसगंज के बीच बनेगा। इसके तहत गंगा नदी पर नया पुल का निर्माण भी भी प्रस्ताव में शामिल है। नवादा-मोकामा-बरौनी से मधुबनी के लदनिया तक फर्राटा भरेंगी गाड़ियां नवादा जिले से मधुबनी के लदनिया तक सड़क बनाने का प्रस्ताव है। इसे नवादा से आरंभ कर मोकामा-बरौनी-झंझारपुर होते हुए लदनिया तक बनाया जाएगा। इस सड़क के बन जाने से दक्षिण बिहार से मिथिलांचल इलाके का सीधा संपर्क हो पाएगा। एक तो दूरी घटेगी दूसरी ओर आवागमन भी सुलभ होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।