बिहार में बढ़ रहे हैं रंगदारी के मामले! पैसों के लिए जिला पार्षद व दुकानदार को मिली जान से मारने की धमकी
बिहार में रंगदारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। इसके लिए लोगों के साथ मारपीट भी गई है। अगर हाल की बात करें तो पटना जिले में एक ही दिन रागदारी के दो मामले प्रकाश में आए। एक में दुकादार से तो दूसरे में जिला पार्षद से ही बदमाशों ने रंगदारी की मांग कर दी।
By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Sun, 10 Sep 2023 10:59 AM (IST)
जागरण संवाददाता, बाढ़/मसौढ़ी: बिहार में पुलिस ने बाढ़ में शनिवार को काजीचक चौक के पास दीपक ठाकुर दुकानदार से मोहल्ले के ही राहुल शर्मा ने रंगदारी की मांग की। पीड़ित ने बताया कि पूर्व में भी आरोपित ने रंगदारी मांगी थी।
राहुल के विरुद्ध इलाके के कई दुकानदारों ने रंगदारी मांगने की शिकायत की है। इसके पूर्व भी फुलेश्वर पेट्रोल पंप के मालिक अजय कुमार से भी उसने पांच लाख की रंगदारी मांगी थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
जिला पार्षद से मांगी रंगदारी
इसके अलावा, मसौढ़ी के भगवानगंज थाना के बिहटा ग्रामवासी सह मसौढी उतरी पश्चिमी (भाग-19) के जिला पार्षद उपेंद्र कुमार से गालीगलौज कर दस लाख रूपये रंगदारी मांगने का एक मामला प्रकाश में आया है।इस संबंध में उन्होंने अपने गांव के प्रेमचंद चौधरी उर्फ कारू चौधरी, विजय चौधरी, सन्नी कुमार समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी की है।
आरोप है कि जब वे बीते दो सितंबर को अपनी बाइक से घर लौट रहे थे तो रास्ते में प्रेमचंद चौधरी ने उनके साथ गालीगलौज कर उनसे दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की अन्यथा अंजाम भुगतने की धमकी दी। आरोप यह भी है कि जब वे घर लौट आए तो सभी आरोपित उनके घर पर चढ़कर गालीगलौज की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।