बिहार बोर्ड के परीक्षार्थी सावधान! नंबर बढ़ाने के नाम पर आये फोन तो करें ये काम
इंटर परीक्षा के परीक्षार्थियों को नंबर बढ़ाने के नाम पर फोन कर ठगने का काम शुरू हो गया है। अज्ञात नंबरों से कॉल कर उन्हें अकाउंट में पैसे जमा करवाने को कहा जा रहा है।
By Ravi RanjanEdited By: Updated: Wed, 21 Mar 2018 11:45 PM (IST)
पटना [जेएनएन]। शिक्षक पात्रता परीक्षा के बाद अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा के परीक्षार्थियों को भी नंबर बढ़ाने के नाम पर फोन कर ठगने का काम शुरू हो गया है। परीक्षार्थियों के मोबाइल पर अज्ञात नंबरों से कॉल कर उन्हें किसी विषय में असफल होने की सूचना दी जा रही है। इस दौरान फोन करने वाले व्यक्ति द्वारा छात्रों को उनके डॉक्यूमेंट्स से संबंधित संपूर्ण जानकारी भी दी जा रही है।
फोन करने वाला खुद को बिहार बोर्ड का आदमी बता रहा है। ऐसे में परीक्षार्थी ठग के झांसे में आ जा रहे हैं। यही हाल पिछले साल इंटर और टीईटी परीक्षा के दौरान भी हुआ था। परीक्षार्थियों के मोबाइल पर लगातार कॉल कर पास कराने के एवज में अकाउंट में पैसे जमा करने को कहा जा रहा था।मंगलवार को दैनिक जागरण कार्यालय में कई परीक्षार्थियों ने फोन कर बताया कि उनके मोबाइल पर परीक्षा में नंबर बढ़ाने के नाम पर फोन आ रहा है। नहीं देने पर फेल करने का भय भी दिखाया जा रहा है।
इस बाबत जब दैनिक जागरण के संवाददाता ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर से बात की तो उन्होंने बताया कि बोर्ड इस संबंध में पहले भी अपील जारी कर चुका है और एक बार फिर अभ्यर्थियों को सलाह दी जा रही है कि वे इस तरह के आने वाले किसी भी फोन कॉल के झांसे में न आयें। पहले भी इस तरह के गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। ठग गिरोह का उद्भेदन करने के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारियों से संपर्क किया गया है। अभ्यर्थी प्राथमिकी दर्ज कराएं। ठगी के शिकार नहीं हों। मूल्यांकन में किसी तरह का फेरबदल संभव नहीं है।
बता दें कि इससे पहले टीईटी परीक्षा के समय भी इस तरह के गिरोह सामने आये थे जो फोन कर नंबर बढ़वाने के नाम पर ठगी करते थे। पुलिस ने कुछ को गिरफ्तार भी किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।