पटना जिले में घूम रहा खूंखार तेंदुआ, जानवरों का शिकार करते वीडियो वायरल; घरों में दुबके लोग
पटना जिले के बिहटा में एक खूंखार तेंदुआ दहशत का माहौल बनाए हुए है। पिछले दो हफ़्तों से बिहटा एयरफोर्स स्टेशन परिसर में दिख रहा तेंदुआ अब रिहायशी इलाकों में घूम रहा है। कई जानवरों को अपना शिकार बना चुके इस तेंदुए के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक कामयाब नहीं हो पाई है।
रविशंकर, बिहटा (पटना)। बिहटा एयरफोर्स स्टेशन (Bihta Airforce Station) परिसर में पिछले दो सप्ताह से एक तेंदुआ (Leopard In Bihta) नजर आ रहा है। अब वह एयरफोर्स प्रांगण से निकलकर बाहर रिहायशी इलाकों घूम रहा है। बीते कुछ दिनों में तेंदुए ने कई जानवरों का भी शिकार किया है, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो को देख लोग और भी ज्यादा सहम गए हैं।
लोगों में चर्चा है कि वन विभाग की टीम अब तक इस खूंखार तेंदुए को क्यों नहीं पकड़ पाई है? क्या कोई सिस्टम वन विभाग के कर्मियों के पास नहीं है जिससे कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके?
वन विभाग की पकड़ से बाहर है तेंदुआ
बीते दो सप्ताह से वन विभाग की टीम इस खूंखार तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक उसे पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली है। तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से बाहर है।
स्थानीय लोगों में हड़कंप
स्थानीय लोगों का कहना है कि खूंखार तेंदुआ अभी तो जानवरों को अपना शिकार बना रहा है, लेकिन कहीं उसने आस-पास के लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया, तो बड़ी घटना हो सकती है। स्थानीय लोगों ने कहा, एयरफोर्स प्रशासन और वन विभाग की टीम से उनको सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। वह डर के साय में जी रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।