Move to Jagran APP

Patna: प्रेमिका ने संबंध तोड़ने पर करा दी ट्रैक्टर चालक प्रेमी की हत्या, साजिश में शामिल पांच गिरफ्तार

Danapur Tractor Owner Pawan Murder प्रेमिका ने संबंध तोड़ने पर ट्रैक्टर चालक पवन की हत्या सुपारी देकर बदमाशों से कराई थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाशों के पास से एक पिस्टल दो कारतूस स्कूटी और पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं।

By Brij Bihari MishraEdited By: Ashish PandeyUpdated: Fri, 24 Feb 2023 11:05 AM (IST)
Hero Image
दानापुर ट्रैक्‍टर चालक हत्‍या मामले में पांच गिरफ्तार, हत्‍या में प्रयुक्‍त पिस्‍टल व स्‍कूटी बरामद
संवाद सहयोगी, दानापुर: प्रेमिका ने संबंध तोड़ने पर ट्रैक्टर चालक पवन की हत्या सुपारी देकर बदमाशों से कराई थी। गुरुवार को शाहपुर पुलिस ने हत्या के इस मामले का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो कारतूस, स्कूटी और पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस महिला की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी हुई है।

प्रेमिका ने ही कराई थी ट्रैक्टर चालक प्रेमी की हत्या

गौरतलब है कि 21 फरवरी की सुबह शाहपुर थाना क्षेत्र के पाटलिग्राम के निकट अपराधियों ने भुसौला दानापुर निवासी ट्रैक्टर चालक पवन राम की गोली मार कर हत्या कर दी थी।

नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राजेश कुमार ने बताया कि भुसौला दानापुर निवासी ट्रैक्टर चालक पवन राम की हत्या के बाद शाहपुर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसमें ट्रैक्टर पर पवन के अलावा एक युवक भी बैठा दिखा। इसके साथ ही स्कूटी सवार दो लोग ट्रैक्टर का पीछा करते नजर आए। पुलिस तभी से सीसीटीवी फुटेज में दिखे युवकों की तलाश में जुटी थी। इसी क्रम में पुलिस ने शाहपुर थाना क्षेत्र के अकुलचक निवासी मोनू कुमार, लालकोठी निवासी सूरज कुमार, नवीन कुमार उर्फ निभिया, मैनपुरा सगुना गांधीमूर्ति निवासी गोविंद कुमार और नयाटोला निवासी प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया।

हत्या के बदले एक लाख रुपये देने की हुई थी बात

पूछताछ में गिरफ्तार सूरज ने बताया कि उसकी मौसी रानी उर्फ बबली से ट्रैक्टर चालक पवन राम का अक्सर मिलना-जुलना होता था। लेकिन एक माह से पवन ने रानी से बातचीत व मिलना-जुलना बंद कर दिया था। इसी से नाराज होकर रानी ने सूरज और उसके भाई राहुल के साथ मिलकर पवन की हत्या करने की साजिश रची।

साजिश को अंजाम देने के लिए सूरज और राहुल ने मोनू कुमार एवं प्रिंस कुमार से रानी को मिलवाया। रानी उर्फ बबली ने पवन की हत्या करने के बदले एक लाख रुपये देने की बात कही और इस काम के लिए 14 हजार रुपये एडवांस भी दे दिया। इसके बाद इन लोगों ने नवीन कुमार उर्फ निभिया और गोविंद कुमार से दो पिस्टल किराए पर ली और ट्रैक्टर चालक पवन को बालू गिराने का बहाना बनाकर बुलाया। पाटलीग्राम में सुनसान रास्ता देख बदमाशों ने पवन की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल बरामद कर ली, जबकि एक पिस्टल नवीन उर्फ निभिया ने गंगा में फेंक दी थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।