एनडीए व नौसेना में नौकरी के लिए सात जून तक भरें फार्म, बिहार के इन दो शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्र
एनडीए और नौ सेना अकादमी में 400 पदों पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यूपीएससी ने फार्म भरने से लेकर परीक्षा तिथि तक की घोषणा कर दी है। आवेदन के बाद 20 जून तक वापस ले सकते हैं आवेदन।
By Vyas ChandraEdited By: Updated: Wed, 18 May 2022 09:59 PM (IST)
पटना, जागरण संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी परीक्षा-2 (एनए-2) 2022 के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी। एनडीए/एनए-2 के तहत 400 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके लिए अभ्यर्थी यूपीएससी के अधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि सात जून की शाम छह बजे तक निर्धारित है। साथ ही 14 से 20 जून शाम छह बजे तक अभ्यर्थी अपना आवेदन वापस ले सकते हैं। परीक्षा चार सितंबर को होगी। इसके लिए बिहार में पटना व गया में परीक्षा केंद्र रहेगा।
सफल अभ्यर्थी एनडीए के 150वें कोर्स व इंडियन नेवल एकेडमी के 112वें कोर्स में शामिल होंगे। यह कोर्स दो जुलाई 2023 से आरंभ होगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार व अन्य जांच के लिए समय जनवरी 2023 निर्धारित किया गया है। परीक्षा में नौ सौ अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के माध्यम से 208 आर्मी, 42 नेवी, वायुसेना के 120 तथा नेवल एकेडमी के 30 पदों पर नियुक्ति होगी।
100 रुपये है आवेदन शुल्क
नेशनल डिफेंस एकेडमी के आर्मी विंग के लिए राज्य शिक्षा बोर्ड से 12वीं (10 2 पैटर्न) कक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जबकि एनडीए में एयर फोर्स और नेवल विंग के लिए भौतिकी, रसायनशास्त्र एवं गणित से इंटर पास होना जरूरी है। इसमें अविवाहित अभ्यर्थी, जिनका जन्म दो जनवरी 2004 से पहले तथा एक जनवरी के 2007 के बाद नहीं हुआ हो, वह आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए सामान्य के लिए एक सौ रुपये, जबकि महिला व अन्य आवेदन के लिए कोई फीस नहीं है। चयनित अभ्यर्थी को सेना के अधिकारियों और वायु सेना और नौसेना में समकक्ष रैंक के लिए कैडेट प्रशिक्षण के लिए 56,100 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति के रूप में मिलेंगे।
डीएमआइ से डेवलपमेंट मैनेजमेंट के लिए 15 जून तक करें आवेदन
विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआइ) ने सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है। पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन डेवलपमेंट मैनेजमेंट 2022-24 के लिए अभ्यर्थी 15 जून तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास कैट, मैट, जीमैट, सीमैट और एक्सएटी 2022 का रजिस्ट्रेशन जरूरी है। नामांकन के लिए मैनेजमेंट नामांकन टेस्ट का कोई वैलिड स्कोर 2022 का होना चाहिए। डीएमआइ अभ्यर्थी को उनकी योग्यता के अनुसार 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति भी देगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।