Bihar Jeevika Didi: 'पांच वर्षों में सभी जीविका दीदियां बनेंगी लखपति', महिला सशक्तीकरण पर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की गारंटी की बदौलत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं एवं जीविका दीदियां आत्मनिर्भर बनकर गांवों में ही लाखों रुपये महीने कमा रही है। उन्होंने आगे कहा कि अब मोदी सरकार का लक्ष्य है कि अगले पांच वर्षों में एसएचजी एवं जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं लखपति हो जाएंगी।
राज्य ब्यूरो, पटना। Nirmala Sitharaman On Jeevika Didi: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की गारंटी की बदौलत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं एवं जीविका दीदियां आत्मनिर्भर बनकर गांवों में ही लाखों रुपये महीने कमा रही है।
अब मोदी सरकार का लक्ष्य है कि अगले पांच वर्षों में एसएचजी एवं जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं लखपति होंगी। केंद्रीय मंत्री ने छपरा के जेपी विवि परिसर में बैंकों की ओर से आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं।
लोग कर रहे मुद्रा लोन स्वीकार
उन्होंने ने कहा कि देश में पहले बैंक लोन देने के लिए ऋणी से संपत्ति, गहना एवं पैतृक संपत्ति आदि की गारंटी मांगते थे। लेकिन अब मोदी सरकार की गारंटी पर बैंक महिलाओं, जीविका समूहों एवं लोगों को व्यापार करने एवं उद्योग लगाने के लिए मुद्रा लोन बैंक स्वीकृत कर रहे हैं।जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम के दौरान ऋण के रूप में 1349.52 करोड़ रुपये वितरित किए गए। यह ऋण 61787 लाभुकों के बीच बांटा है। इस दौरान सारण जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी केंद्रीय वित्त मंत्री चंद्रायन की प्रतीक चिह्न भेंट सम्मानित किया गया।
इन्होंने दिया संबोधन
कार्यक्रम को केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को वित्त सचिव विवेक जोशी, एसबीआइ के चेयरमैन दिनेश खारा के अलावा सेंट्रल बैंक एवं अन्य बैंकों के शीर्ष अधिकारियों ने संबोधित किया।सम्राट व विजय सिन्हा का होता इंतजार
कार्यक्रम में दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा का इंतजार होता रहा लेकिन पहुंचे नहीं। विशेषतौर पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के कार्यक्रम पहुंचने को लेकर कई बार घोषणा की गई। इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कार्यक्रम बड़ी संख्या जीविका दीदियों के पहुंचने पर आभार प्रकट किया।
ये भी पढे़ं- Bihar News: बलिदानी भाई की नहीं खलने दी कमी! साथी जवानों ने की बहन की शादी... हथेलियों पर पैर रख किया ससुराल विदानीतीश कुमार का 'Mission WhatsApp', तैयार होगी छोटी-छोटी Video; अब क्या करेंगे लालू-तेजस्वी?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।