Bihar News: भागलपुर के ट्रैफिक डीएसपी पर प्राथमिकी, पटना के एक दारोगा और दो सिपाही भी फंसे; ये है पूरा मामला
Bihar News भागलपुर के ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह पर बुजुर्ग दंपती की पिटाई करने और सरकारी पिस्टल का भय दिखाकर एक हजार रुपये के स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाने का आरोप लगा है। कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें दारोगा अमित कुमार और दो सिपाहियों को भी अभियुक्त बनाया गया है। मामले की जांच चल रही है।
जागरण संवाददाता, पटना। भागलपुर के ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह पर संपत्ति विवाद में बुजुर्ग दंपती की पिटाई करने और सरकारी पिस्टल का भय दिखा एक हजार रुपये के स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाने के आरोप में कदमकुआं थाने में प्राथमिकी की गई।
इस मामले में कदमकुआं थाने के दारोगा अमित कुमार और दो सिपाहियों को भी अभियुक्त बनाया गया है। शिकायतकर्ता 72 वर्षीय विजय कुमार सिंह द्वारा सीजेएम की अदालत में दायर परिवाद पत्र के आधार पर प्राथमिकी की गई है। इस प्रकरण से जुड़ा एक वीडियो भी प्रसारित हो रहा है।
यह वीडियो नौ सितंबर की शाम पांच बजे का बताया जा रहा है, जिसमें आशीष कुमार सिंह सफेद रंग की शर्ट में मोबाइल से बात करते दिख रहे हैं। उनके अलावा एक सिपाही भी नजर आ रहा है। हालांकि, दैनिक जागरण प्रसारित वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
बड़े बेटे बिजेंद्र कुमार शारीरिक रूप से लाचार
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि सिटी एसपी स्वीटी सहरावत पूरे मामले की जांच कर रही हैं। सिविल कोर्ट से सेवानिवृत्त विजय कुमार सिंह के अनुसार, उनके बड़े बेटे बिजेंद्र कुमार शारीरिक रूप से लाचार हैं।
वे बिस्तर से नहीं उठ नहीं सकते। बहू साधना सिंह नाला रोड की कालेजिएट गली स्थित मकान को अपने नाम पर लिखने का दबाव बना रही थी। यह मकान उनकी पत्नी के नाम पर है। उन्होंने इन्कार किया तो साधना ने आशीष कुमार सिंह और परिवार के दूसरे रिश्तेदारों को बुला लिया।
आशीष ने पुलिसिया धौंस दिखाते हुए विजय कुमार सिंह और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की। बुजुर्ग महिला के बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा। वह इस घटना से पूर्व का वीडियो बना सके थे। घटना की बाबत उन्होंने कदमकुआं थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।