Move to Jagran APP

Bihar News: भागलपुर के ट्रैफिक डीएसपी पर प्राथमिकी, पटना के एक दारोगा और दो सिपाही भी फंसे; ये है पूरा मामला

Bihar News भागलपुर के ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह पर बुजुर्ग दंपती की पिटाई करने और सरकारी पिस्टल का भय दिखाकर एक हजार रुपये के स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाने का आरोप लगा है। कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें दारोगा अमित कुमार और दो सिपाहियों को भी अभियुक्त बनाया गया है। मामले की जांच चल रही है।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 19 Nov 2024 07:56 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटना। भागलपुर के ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह पर संपत्ति विवाद में बुजुर्ग दंपती की पिटाई करने और सरकारी पिस्टल का भय दिखा एक हजार रुपये के स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाने के आरोप में कदमकुआं थाने में प्राथमिकी की गई।

इस मामले में कदमकुआं थाने के दारोगा अमित कुमार और दो सिपाहियों को भी अभियुक्त बनाया गया है। शिकायतकर्ता 72 वर्षीय विजय कुमार सिंह द्वारा सीजेएम की अदालत में दायर परिवाद पत्र के आधार पर प्राथमिकी की गई है। इस प्रकरण से जुड़ा एक वीडियो भी प्रसारित हो रहा है।

यह वीडियो नौ सितंबर की शाम पांच बजे का बताया जा रहा है, जिसमें आशीष कुमार सिंह सफेद रंग की शर्ट में मोबाइल से बात करते दिख रहे हैं। उनके अलावा एक सिपाही भी नजर आ रहा है। हालांकि, दैनिक जागरण प्रसारित वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

बड़े बेटे बिजेंद्र कुमार शारीरिक रूप से लाचार

एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि सिटी एसपी स्वीटी सहरावत पूरे मामले की जांच कर रही हैं। सिविल कोर्ट से सेवानिवृत्त विजय कुमार सिंह के अनुसार, उनके बड़े बेटे बिजेंद्र कुमार शारीरिक रूप से लाचार हैं।

वे बिस्तर से नहीं उठ नहीं सकते। बहू साधना सिंह नाला रोड की कालेजिएट गली स्थित मकान को अपने नाम पर लिखने का दबाव बना रही थी। यह मकान उनकी पत्नी के नाम पर है। उन्होंने इन्कार किया तो साधना ने आशीष कुमार सिंह और परिवार के दूसरे रिश्तेदारों को बुला लिया।

आशीष ने पुलिसिया धौंस दिखाते हुए विजय कुमार सिंह और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की। बुजुर्ग महिला के बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा। वह इस घटना से पूर्व का वीडियो बना सके थे। घटना की बाबत उन्होंने कदमकुआं थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अगले दिन धमकाया, दो दिनों बाद कर दिया केस

आरोप है कि विजय कुमार सिंह द्वारा थाने में लिखित शिकायत दिए जाने के अगले दिन दारोगा अमित कुमार दो सिपाहियों के साथ उनके घर पहुंचा। उसने भी साधना के नाम मकान लिखने के लिए धमकाया। इसकी शिकायत उन्होंने अगले दिन एसएसपी कार्यालय में दी, फिर भी सुनवाई नहीं हुई।

13 सितंबर को उनके विरुद्ध बहू ने प्रताड़ना का केस किया, जिसके बाद पुलिस उन्हें घसीटते हुए थाने तक लेकर गई थी। इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस महानिदेशक से की। तब पुलिस अधिकारियों की भूमिका की जांच शुरू हुई। इस मामले में आइजी सेंट्रल रेंज से रिपोर्ट मांगी गई है।

यह भी पढ़ें-

नीतीश कैबिनेट ने दी 3 सड़क निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी, छपरा में बनेगी फोरलेन रोड; खर्च होंगे 43 करोड़

Indian Railway: अब ट्रेनों में मिलेगी कन्फर्म टिकट! सीट के लिए नहीं होगी मारामारी; रेलवे विभाग ने उठाया बड़ा कदम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।