मानसून में भी लगी रही आग: पटना में मंडी की एक दर्जन दुकानें राख, मुजफ्फरपुर में एक ही परिवार के आठ लोग झुलसे
बिहार में मानसून की बारिश के दौरान भी अगलगी की घटनाएं हो रहीं हैं। बीती रात पटना की राजेंद्र नगर मंडी की एक दर्जन दुकानें राख हो गईं। उधर मुजफ्फरपुर में शादी की रस्म के दौरान खाना बनाते वक्त आग लगने से एक ही परिवार के आठ लोग झुलस गए।
By Amit AlokEdited By: Updated: Mon, 28 Jun 2021 09:15 AM (IST)
पटना/ मुजफ्फरपुर, जागरण टीम। बिहार में मानसून की बारिश के दौरान भी आग लग रही है। बीते 24 घंटे के दौरान ऐसी दो घटनाएं पटना व मुजफ्फरपुर में हुईं हैं। पटना के राजेंद्र नगर स्थित फल मंडी में देर रात आग लग गई। इससे एक दर्जन दुकानें राख हो गईं। उधर, मुजफ्फरपुर में शादी की रस्म के दौरान आग लगने से परिवार के आठ सदस्य झुलस गए।
पटना में फल मंडी में लगी आग, एक दर्जन दुकानें राखपटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित फल मंडी में रविवार की देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से करीब एक दर्जन दुकानें जलकर राख हो गईं। घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस और दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। करीब आधा घँटे के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आने से बैंक का बैनर तो जल गया, लेकिन दमकल कर्मियों ने बैंक को जलने से बचा लिया।
राजेंद्र नगर पुल के निकट बैंकमुन्ना चक जाने के रास्ते में फल मंडी सजती है। यहां झोपड़ी से बनी करीब 12 से अधिक फलों की दुकानें लगती हैं। शाम में दुकानदार दुकान बंद कर घर चले गये। देर रात मंडी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते फल मंडी की दुकानें धू-धूकर जलने लगीं। हालांकि, रेद रात बारिश के कारण आग अधिक नहीं फैली।
मुजफ्फरपुर में शादी के दौरान आग लगी, आठ झुलसे
उधर, मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र के छोटी कोठिया गांव में लालबाबू सहनी के घर में बीते दिन खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लग गई। लाल बाबू सहनी के घर बेटी की शादी की रस्म के दौरान खाना बनाने के दौरान आग लगी। घटना में परिवार के आठ लोग झुलस गए। करीब पांच लाख से अधिक की संपत्ति भी राख हो गई। घायलों में गृहस्वामी सुनील सहनी व एक अन्य गणेश ठाकुर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।