Patna Police Station Fire: पत्रकारनगर थाने में लगी आग, रेस्क्यू कर बचाए गए 50 पुलिसकर्मी
पटना के पत्रकारनगर थाने में लगी भीषण आग से 50 से अधिक पुलिसकर्मी फंस गए। शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते पूरे थाने को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की 25 गाड़ियों और 75 कर्मचारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग से थाने में रखे जब्त वाहन सिलेंडर और जरूरी कागजात जलकर राख हो गए।
जागरण संवाददाता, पटना। हनुमान नगर स्थित पत्रकारनगर थाने में बुधवार की सुबह आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से ग्राउंड फ्लोर मालखाना में लगी आग की लपटे चंद मिनट में उपरी मंजिल तक पहुंच गई। पांचवीं मंजिल तक धुआं फैलने से थाने में 50 से अधिक पुलिसकर्मी अंदर ही फंस गए। इधर, घटना की सूचना मिलने ही कंकड़बाग, सचिवालय और लोदीपुर फायर स्टेशन से दमकल की 25 गाड़ियां, एक हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के साथ 75 दमकलकर्मी और पदाधिकारी पहुंच गए।
छत पर फंसे एक पुलिसकर्मी को हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म और पांच पुलिसकर्मियों को सीढ़ी से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि गेट और दरवाजा तोड़कर धुआं से घिरे 45 पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला गया। आग से जब्त दर्जनों बाइक, कई छोटे सिलेंडर और अन्य वाहनों के साथ जरूरी कागजात जलकर राख हो गए।अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। ढाई घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था। नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है। सदर एसडीपीओ-1 अभिनव ने बताया कि थाना के पीछे मालखाने के सामान में आग लगी थी। दमकलकर्मियों और पुलिस की मदद से अंदर फंसे सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी पुलिसकर्मी या अन्य व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है।
धुआं भरने से अंदर फंस गए थे पुलिसकर्मी
घटना सुबह करीब दस बजे की है। पांच फ्लोर के इस थाने में गेट और पीछे के हिस्से में जब्त वाहनों को रखा गया है। थाना में बैरक और आवास भी है। घटना के समय थाने में पुलिस पदाधिकारी सहित 50 से अधिक जवान मौजूद थे। कोई खाना बना रहा था तो कोई तैयार हो रहा था। अचानक मालखाना में आग लग गई और लपटे उपर उठने पर पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी हुई।
ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर मौजूद पुलिसकर्मी किसी तरह भागकर बाहर आए और अपने अन्य साथियों के बचाव में जुट गए। तब तक आग की लपटें उपर उठने लगी और पांचवीं मंजिल तक धुआं भर गया। इस वजह से दूसरे से लेकर पांचवें फ्लोर पर रहने वाले पुलिसकर्मी बिल्डिंग में ही फंस गए।
जो जिस हाल में था, भागकर आने लगा बाहर
आग की लपटे उठता देख आसपास के लोग जुट गए। थाना परिसर में अफरातफरी मची थी। कुछ पुलिसकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे तो आसपास के थाना से पहुंची पुलिस अंदर फंस पुलिसकर्मियों को बचाने में जुट गए। इस बीच छत पर एक जवान मदद की गुहार लगा रहा था।
इधर, वायरलेस पर थाने में आग की सूचना पर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म और दमकल की गाड़ियां पहुंचने लगी। छत और सीढ़ी के रास्ते पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला गया। धुआं भरने से कई पुलिसकर्मी राइफल और मैग्जीन तक बाहर नहीं निकाल पा रहे थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।