शराब की खबर पुलिस को देने पर बक्सर में बवाल, बाइकों पर सवार 40 बदमाशों ने की फायरिंग
शराब की सूचना देने पर वासुदेवा के चकौड़ा में मचा घमासान जमकर गोलीबारी -हथियारों के साथ पहुंचे थे कई बाइकों पर सवार होकर पहुंचे थे करीब 40 हथियारबंद हमलावर गोली लगने से एक जख्मी समेत कई घायल चिकित्सा जारी
By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Sat, 02 Apr 2022 03:26 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बक्सर। बक्सर जिले के नावानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वासुदेवा ओपी के चकौड़ा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए। शुक्रवार देर शाम हुई घटना में घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी चिकित्सा जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही 40 की संख्या में रहे हथियारबंद बाइक सवार हमलावर भाग निकले। इस दौरान हमलावरों की मौके पर छूटी चार बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामले में घटना की प्रथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ में लगी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस लड़ाई में एक पक्ष ने करीब 40 हथियारबंद लोगों को बुलाया था, इसके बाद जमकर मारपीट हुई और कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बासुदेवा ओपी, नावानगर तथा कोरानसराय थाने की पुलिस पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई। एएसपी राज ने घटना की पुष्टि करते बताया कि मामला शराब की सूचना देने के बाद उपजे विवाद से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि चकौड़ा गांव निवासी चौकीदार के पुत्र को कुछ लोगों ने शराब बिक्री की गुप्त सूचना देने के संदेह में पीट दिया था। इस मामले में चौकीदार पुत्र के आवेदन पर कार्रवाई करते दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
इसी बात को लेकर गिरफ्तार दोनों लोगों की ओर से 40 के करीब बाइकों पर सवार होकर हथियारबंद हमलावर आए थे और बदला लेने के लिए मारपीट के साथ ही गोलीबारी भी की। मारपीट में कई लोगों के जख्मी होने की सूचना है जिनकी चिकित्सा आसपास के अस्पतालों में चल रही है। इस दौरान सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को देखते ही समूह में आए हमलावर गिरते पड़ते भाग निकले। मौके से जब्त किए गए चारों बाइकों के मालिकों के पता लगाया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।